Lucknow Elevated Road: अब बाराबंकी से हाईकोर्ट सिर्फ 25 मिनट में?

Published : Jun 24, 2025, 04:55 PM IST
lucknow skyway project 2025 ayodhya road traffic jam relief

सार

Elevated road in lucknow: लखनऊ में बाराबंकी बॉर्डर से हाईकोर्ट तक 9 किमी. लंबे 6 लेन स्काईवे को मंजूरी। 2219 करोड़ की लागत से बनने वाला यह स्काईवे अयोध्या रोड के जाम से दिलाएगा निजात।

Lucknow skyway project: राजधानी लखनऊ की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुसंगठित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। बाराबंकी बॉर्डर से हाईकोर्ट तक 9 किलोमीटर लंबा और 6 लेन का स्काईवे (Elevated Road) निर्माण को मंजूरी मिल चुकी है। इस परियोजना पर लगभग 2219 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इसे ढाई से तीन वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

अयोध्या रोड पर जाम से राहत की उम्मीद

यह स्काईवे अयोध्या रोड पर लगने वाले जाम को कम करेगा, जिससे लखनऊ से बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, गोरखपुर और सीतापुर जैसे शहरों के बीच सफर सुगम होगा। वर्तमान में पॉलीटेक्निक चौराहा से इंदिरा नहर तक भारी ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है, जिससे आवागमन प्रभावित होता है। स्काईवे बनने के बाद वाहन बिना रुके ऊपरी मार्ग से गुजर सकेंगे।

स्काईवे से जुड़े प्रमुख तथ्य

  • लंबाई: 9 किलोमीटर
  •  चौड़ाई: 6 
  • लेन लागत: 2219 करोड़ रुपये 
  • निर्माण अवधि: 30 से 36 महीने 
  • प्रमुख संपर्क बिंदु: पॉलीटेक्निक चौराहा, किसान पथ, आगरा एक्सप्रेसवे, शहीद पथ, एलडीए ग्रीन कॉरिडोर

यह भी पढ़ें: UP फिर से विकास की दौड़ में सबसे आगे, जानिए क्या है राज

कनेक्टिविटी को मिलेगा बड़ा विस्तार

यह स्काईवे पॉलीटेक्निक फ्लाईओवर से शुरू होकर किसान पथ से जुड़ेगा और इसे कई प्रमुख हाईवे और फ्लाईओवर से जोड़ा जाएगा। इसके जरिए गोमती नगर, इंदिरा नगर, मुंशी पुलिया, आईआईएम रोड, इस्माइलगंज सहित 30 से अधिक प्रमुख मार्गों की कनेक्टिविटी में सुधार होगा।

इस स्काईवे के निर्माण में हरित तकनीकों और पर्यावरणीय मानकों का पालन किया जाएगा। इसके बनने के बाद 25 किलोमीटर की दूरी को केवल 25 मिनट में तय किया जा सकेगा, जबकि वर्तमान में इसमें सवा घंटे से अधिक का समय लगता है। इससे ईंधन की खपत में कमी और प्रदूषण में सुधार होगा।

हाईकोर्ट और लोहिया संस्थान तक पहुंच होगी सुगम

परियोजना से लखनऊ हाईकोर्ट और डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान जैसे प्रमुख स्थलों तक पहुंचने में लगने वाला समय कम होगा। पूर्वांचल से आने वाला ट्रैफिक बिना किसी रुकावट के हाईकोर्ट क्षेत्र तक पहुंच सकेगा, जिससे संस्थानों के आसपास लगने वाले जाम में भी कमी आएगी।

आर्थिक गतिविधियों और व्यापार को बढ़ावा

मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब के अनुसार, यह स्काईवे लखनऊ की आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को गति देगा। सुगम यातायात व्यवस्था से व्यापारियों को लाभ मिलेगा और शहर की कार्यकुशलता में इजाफा होगा। यह परियोजना लखनऊ के शहरी विकास और स्मार्ट सिटी मिशन को मजबूती प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें: RU Admission 2025: महारानी कॉलेज की कटऑफ ने उड़ाए होश! जानिए आपके सब्जेक्ट का हाल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा फैसला: UP में हर मंडल पर बनेगा दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र
योगी सरकार की नीतियों से किसानों में खुशहाली, कृषि चौपालों ने बढ़ाया संवाद