Lucknow Weather Update: क्या आज होगी झमाझम बारिश या बढ़ेगी और उमस?

Published : Jul 07, 2025, 10:26 PM IST
lucknow weather update 8 july 2025 rain forecast and humidity alert

सार

Lucknow weather News: लखनऊ में एक हफ्ते से तेज बारिश का इंतजार है। उमस और गर्मी से लोग परेशान हैं। 8 जुलाई को हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन असली मानसून कब आएगा?

Lucknow weather update: 1 जुलाई से 7 जुलाई तक लखनऊ में एक भी दिन तेज बारिश नहीं हुई। अधिकतम तापमान भले ही 36 से 38 डिग्री के बीच रहा हो, लेकिन हवा में नमी की वजह से इसका असर 40 डिग्री से भी ज्यादा महसूस किया गया। दिन भर बादल आंख मिचौली खेलते रहे। हल्की फुहारों ने राहत के बजाय बेचैनी ही बढ़ाई।

7 जुलाई को भी नहीं मिली राहत

सोमवार, 7 जुलाई को भी लखनऊ में सुबह से ही तेज धूप निकली रही। अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक दर्ज किया गया। वहीं, हवा में नमी 80 प्रतिशत तक रही, जिससे पूरे दिन चिपचिपाहट और उमस से लोग परेशान होते रहे। हालांकि मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन ज्यादातर इलाकों में सूखा ही छाया रहा।

यह भी पढ़ें: Kanpur Dehat को मिलेगा नया नाम? मंत्री राकेश सचान ने दिए बड़े संकेत, योगी सरकार में मंथन जारी?

8 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम?

मंगलवार, 8 जुलाई को लखनऊवासियों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक:

  • आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे
  • एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की फुहारें पड़ सकती हैं
  • गरज और चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना
  • हवा में 90 से 60 प्रतिशत तक नमी बनी रहेगी
  • अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस

कब आएगा असली मानसून?

राजधानी लखनऊ में अब तक मानसून की प्रभावी दस्तक नहीं हुई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस हफ्ते के मध्य या अंतिम दिनों में अच्छी बारिश हो सकती है। लेकिन तब तक लखनऊवासियों को गर्मी और उमस से संघर्ष जारी रखना होगा।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: अगले 5 दिन अलवर, कोटा, सवाई माधोपुर समेत 29 जिलों में मूसलधार बारिश की चेतावनी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बिहार चुनाव में जीत के बाद यूपी पर चिराग पासवान की नजर, 2027 चुनाव का ऐलान
कानपुर–लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनेगा स्टार्टअप ग्रोथ का नया इंजन, बदलेगा यूपी