Social Media पर फैलाई अफवाह तो खैर नहीं! 8 लोगों पर FIR

Published : Feb 04, 2025, 11:56 AM IST
mahakumbh 2025 basant panchami snan  social media rumors ssp police action fir

सार

मौनी अमावस्या की भगदड़ के बाद फैली सोशल मीडिया अफवाहों पर प्रयागराज पुलिस ने 8 लोगों पर FIR दर्ज की है। इन पर भ्रामक खबरें फैलाकर माहौल बिगाड़ने का आरोप है।

प्रयागराज: महाकुंभ 2025 के प्रमुख स्नान पर्वों में से एक, बसंत पंचमी का स्नान संगम तट पर पूरी श्रद्धा और शांति के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई, लेकिन इससे पहले मौनी अमावस्या स्नान के दौरान संगम क्षेत्र में मची भगदड़ की घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया था। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कई झूठी अफवाहें फैलने लगी थीं, जिन पर अब प्रयागराज पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है।

सोशल मीडिया पर फैलाई गई अफवाहों पर FIR दर्ज

महाकुंभ नगर के एसएसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि 29 जनवरी को संगम क्षेत्र में हुई भगदड़ के बाद सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। इन झूठी खबरों के जरिए माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया गया था। इसके चलते पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ में साधुओं का विपक्ष पर प्रहार, सीएम योगी की जमकर तारीफ

इन 8 लोगों पर दर्ज हुई FIR

पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR में अभिमन्यु सिंह, प्रियंका मौर्या, आकाश सिंह, अशफाक खान, सत्य प्रकाश नगर, बृजेश कुमार प्रजापति और रज्जन शुक्ला के नाम शामिल हैं। इन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भ्रामक तस्वीरें और वीडियो अपलोड कर समाज में गलत संदेश फैलाया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह अपराध आईटी एक्ट के तहत आता है, और मामले की पूरी जांच की जा रही है।

अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

प्रयागराज पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे केवल सत्यापित और आधिकारिक जानकारी पर विश्वास करें और अफवाहों से बचें। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि झूठी खबरें फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

महाकुंभ 2025 में अब तक की स्थिति के अनुसार, बसंत पंचमी स्नान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है, लेकिन सोशल मीडिया पर फैलाई गई अफवाहों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में प्रशासन ने अब सख्त रुख अपनाते हुए सोशल मीडिया पर फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ मेले में भगदड़: 16,000 मोबाइल फ़ोन बंद, क्या है राज?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर