महाकुंभः आसमान से ऊंचे हुए फ्लाइटों के दाम, सरकार ने बुलाई आपात बैठक

Published : Jan 27, 2025, 11:45 AM IST
airlines meeting

सार

महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट्स के टिकटों के दाम आसमान छू रहे हैं। कुछ टिकट तो पचास हजार रुपये तक में बिक रहे हैं, जिससे यात्री चिंतित हैं। टिकट के बढ़ते दामों के बीच सरकार ने महाकुंभ को लेकर एयरलाइनों के साथ बैठक बुलाई है।

Mahakumbh 2025: अगर आप महाकुंभ के दौरान फ्लाइट से प्रयागराज जाने का सोच रहे हैं तो टिकट के दाम देखकर शायद आप दोबारा सोचने को मजबूर हो जाएं। फ्लाइट टिकटों की बढ़ती मांग ने दाम इतने बढ़ा दिए हैं कि कुछ टिकट तो पचास हजार रुपये तक के मिल रहे हैं। टिकट तो पहले से ही महंगे थे लेकिन 29 जनवरी को शाही स्नान की वजह से ये दाम कुछ और ज्यादा हो गए हैं। आमतौर पर दिल्ली से प्रयागराज के बीच किराया चार-पांच हजार के बीच रहता है। लेकिन इस समय यह औसतन 15-25 हजार के बीच है। 

आसमान छू रहे फ्लाइट्स के दाम

उदाहरण के लिए अगर आप शाही स्नान के समय चैन्नई से प्रयागराज जाना चाहते हैं तो रिटर्न टिकट 53 हजार तक का है। वहीं कोलकाता से प्रयागराज का रिटर्न टिकट पैंतीस हजार तक का है। वहीं हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों से ये टिकट 47 हजार से अधिक का पड़ रहा है। टिकट के बढ़ते दामों के बीच सरकार ने महाकुंभ को लेकर एयरलाइनों के साथ बैठक बुलाई है। 

यह भी पढ़ें: सहेली के प्यार में औरत से बना मर्द, लेकिन हो गई बड़ी गड़बड़, माथा पीट रहे दोनों

वुमलुनमांग वुआलमन ने बुलाई बैठक

केंद्रीय उड्डयन सचिव वुमलुनमांग वुआलमन ने सोमवार को इस विषय पर चर्चा के लिए एयरलाइनों के प्रतिनिधियों के साथ आपात बैठक बुलाई है। सरकार इस बैठक में एयरलाइनों से ये पूछ सकती है कि कितने टिकट किस-किस दाम पर बिके हैं। माना जा रहा है कि प्रयागराज के लिए एयरलाइनों के अधिकतर टिकट पहले ही बिक चुके हैं और जो बचे हैं वो बहुत महंगे हो गए हैं। वहीं, प्रयागराज के लिए टिकटों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए डीजीसीए ने 132 अतिरिक्त फ्लाइटों को मंजूरी दी थी। लेकिन इन अतिरिक्त फ्लाइटों के बावजूद प्रयागराज के लिए फ्लाइट टिकटों की मारामारी है और दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। अब देखना ये होगा कि सरकार की एयरलाइनों के साथ बैठक का क्या नतीजा निकलता है और क्या टिकटों के दामोें में कुछ कमीं आती है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए
घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी