
MahaKumbh Mahashivratri bathing: महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। महाशिवरात्रि (बुधवार) को महाकुंभ का आखिरी अमृत स्नान होगा, जिसके लिए 3 करोड़ से अधिक भक्तों के आने की संभावना है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई कड़े कदम उठाए हैं।
महाकुंभ प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए झूंसी जोन, अरेल जोन और संगम जोन तैयार किए हैं। जो भी श्रद्धालु जिस जोन में प्रवेश करेंगे, उन्हें उसी क्षेत्र में स्नान कराना अनिवार्य होगा। वीआईपी मूवमेंट को भी पूरी तरह रद्द कर दिया गया है, जिससे आम श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
यह भी पढ़ें: UP Police Vacancy 2025: जल्द आएगी 30 हजार नई भर्तियां! सीएम योगी का ऐलान
प्रयागराज जिला प्रशासन ने शहर के सभी शिव मंदिरों के पुजारियों और प्रबंधकों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया है कि महाशिवरात्रि के अवसर पर किसी भी प्रकार की शिव बारात या जुलूस नहीं निकलेगा। हालांकि, मंदिर खुले रहेंगे और श्रद्धालु दर्शन और पूजन कर सकेंगे।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने महाकुंभ नगर और प्रयागराज शहर को नो व्हीकल ज़ोन घोषित कर दिया है।
यह भी पढ़ें: मंडप सजा रह गया, दुल्हन इंतजार करती रही, लेकिन दूल्हा भाग गया! फिर…
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।