
Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में जहां लाखों श्रद्धालु मोक्ष की कामना लिए संगम स्नान कर रहे हैं, वहीं एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। दरअसल प्रयागराज के महाकुंभ में ड्यूटी कर रहे एक सफाई कर्मी ने चाकू से अपना ही गला काट लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सफाई कर्मी की पहचान बांदा जिले के नरैनी करतल निवासी फूलचंद पुत्र अच्छेलाल के रूप में हुई है। उसे गंभीर हालत में हॉस्पिटल के ICU में भर्ती कराया गया है।
फूलचंद महाकुंभ के सेक्टर-21 बी में तैनात था। इसी दौरान वह संगम लोवर 33 नंबर घाट पर बने एक वॉशरूम में गया और वहीं चाकू से अपना गला काट लिया। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया।पीड़ित के भाई गोरेलाल ने बताया कि फूलचंद पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था। शायद इसी तनाव में आकर उसने यह कदम उठाया।
यह भी पढ़ें: 45 दिन के महाकुंभ का भव्य समापन, 65 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
फूलचंद के परिवार में चार बेटियां और एक बेटा है। वह जनवरी से ही महाकुंभ में सफाई कार्य में लगा हुआ था। फिलहाल डॉक्टरों की टीम उसकी जान बचाने की कोशिश कर रही है, लेकिन हालत नाजुक बनी हुई है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।