एक तरफ जहां महाकुंभ में श्रद्धालु कर रहे पुण्य, वहीं सफाई कर्मी ने वॉशरूम में कर लिया ये भयानक काम!

Published : Feb 26, 2025, 04:04 PM IST
BJP leader murdered

सार

Suicide in Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में तैनात एक सफाई कर्मी ने चाकू से अपना गला काटकर सभी को स्तब्ध कर दिया। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, कारण अभी अज्ञात।

Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में जहां लाखों श्रद्धालु मोक्ष की कामना लिए संगम स्नान कर रहे हैं, वहीं एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। दरअसल प्रयागराज के महाकुंभ में ड्यूटी कर रहे एक सफाई कर्मी ने चाकू से अपना ही गला काट लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सफाई कर्मी की पहचान बांदा जिले के नरैनी करतल निवासी फूलचंद पुत्र अच्छेलाल के रूप में हुई है। उसे गंभीर हालत में हॉस्पिटल के ICU में भर्ती कराया गया है। 

वॉशरूम में जाकर खुद को किया लहूलुहान

फूलचंद महाकुंभ के सेक्टर-21 बी में तैनात था। इसी दौरान वह संगम लोवर 33 नंबर घाट पर बने एक वॉशरूम में गया और वहीं चाकू से अपना गला काट लिया। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया।पीड़ित के भाई गोरेलाल ने बताया कि फूलचंद पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था। शायद इसी तनाव में आकर उसने यह कदम उठाया। 

यह भी पढ़ें: 45 दिन के महाकुंभ का भव्य समापन, 65 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

5 बच्चों का पिता, जनवरी से कर रहा था महाकुंभ में सफाई का काम

फूलचंद के परिवार में चार बेटियां और एक बेटा है। वह जनवरी से ही महाकुंभ में सफाई कार्य में लगा हुआ था। फिलहाल डॉक्टरों की टीम उसकी जान बचाने की कोशिश कर रही है, लेकिन हालत नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh Mahashivratri Snan LIVE: महाशिवरात्रि पर महास्नान, दोपहर 12 बजे तक 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP-CAMP से बदलेगी हवा की सेहत: 304 मिलियन डॉलर की परियोजना से प्रदूषण पर नियंत्रण
महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात