
गोरखपुर। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद (एमपीएसपी) के 93वें संस्थापक सप्ताह का मुख्य महोत्सव बुधवार, 10 दिसंबर को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय (एमजीयूजी), आरोग्यधाम परिसर, बालापार रोड, गोरखपुर में भव्य रूप से आयोजित होगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गोरक्षपीठाधीश्वर एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह शामिल होंगे।
कार्यक्रम में एमपी शिक्षा परिषद की विभिन्न संस्थाओं, शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को उत्कृष्टता के आधार पर सम्मानित किया जाएगा। संस्थापक सप्ताह के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ट्रॉफी, पदक और नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
इस अवसर पर एमपी शिक्षा परिषद के स्मृतिशेष अध्यक्ष प्रो. यूपी सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा। मुख्य महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा।
संस्थापक सप्ताह के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लगभग 750 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह मेधावी छात्रों को पदक और प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे। इस दौरान प्रो. यूपी सिंह पर आधारित पुस्तक ‘जीवन के साधना पथ का गृहस्थ सन्यासी प्रो. उदय प्रताप सिंह एवं जीवन मूल्य’, जिसका प्रकाशन प्लाक्षा प्रकाशन ने किया है, का भी विमोचन होगा।
समापन समारोह में विभिन्न श्रेणियों के विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे-
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की संस्थाओं में उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को निम्न पदक दिए जाएंगे-
समारोह में विभिन्न स्मृति पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।