एमपी शिक्षा परिषद का 93वां संस्थापक सप्ताह, सीएम योगी और राज्यपाल करेंगे पुरस्कार वितरण

Published : Dec 10, 2025, 10:47 AM IST
maharana pratap shiksha parishad founder week cm yogi Anandiben Patel award ceremony

सार

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 93वें संस्थापक सप्ताह का मुख्य समारोह MGUG गोरखपुर में होगा। CM योगी और उत्तराखंड के राज्यपाल 750 मेधावी विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे।

गोरखपुर। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद (एमपीएसपी) के 93वें संस्थापक सप्ताह का मुख्य महोत्सव बुधवार, 10 दिसंबर को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय (एमजीयूजी), आरोग्यधाम परिसर, बालापार रोड, गोरखपुर में भव्य रूप से आयोजित होगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गोरक्षपीठाधीश्वर एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह शामिल होंगे।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को सम्मान

कार्यक्रम में एमपी शिक्षा परिषद की विभिन्न संस्थाओं, शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को उत्कृष्टता के आधार पर सम्मानित किया जाएगा। संस्थापक सप्ताह के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ट्रॉफी, पदक और नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

इस अवसर पर एमपी शिक्षा परिषद के स्मृतिशेष अध्यक्ष प्रो. यूपी सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा। मुख्य महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा।

750 मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगा सम्मान

संस्थापक सप्ताह के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लगभग 750 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह मेधावी छात्रों को पदक और प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे। इस दौरान प्रो. यूपी सिंह पर आधारित पुस्तक ‘जीवन के साधना पथ का गृहस्थ सन्यासी प्रो. उदय प्रताप सिंह एवं जीवन मूल्य’, जिसका प्रकाशन प्लाक्षा प्रकाशन ने किया है, का भी विमोचन होगा।

श्रेष्ठतम संस्था और अन्य श्रेणी के पुरस्कार

समापन समारोह में विभिन्न श्रेणियों के विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे-

  • श्रेष्ठतम संस्था: दिग्विजयनाथ बालिका इंटर कॉलेज, चौक बाजार, महाराजगंज
  • श्रेष्ठतम परिचारक: ब्रह्मलीन महंत गोपालनाथ स्वर्ण पदक: रमाकांत (दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज, महाराजगंज)
  • श्रेष्ठतम कर्मचारी: योगिराज बाबा ब्रह्मनाथ स्वर्ण पदक: अश्वनी कुमार गुप्ता (एमपी कन्या इंटर कॉलेज, रमदत्तपुर)
  • श्रेष्ठतम शिक्षक: योगिराज बाबा गंभीरनाथ स्वर्ण पदक: शिप्रा सिंह (महाराणा प्रताप महाविद्यालय, जंगल धूसढ़)

स्नातकोत्तर, स्नातक और स्कूल स्तर के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की संस्थाओं में उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को निम्न पदक दिए जाएंगे-

  • स्नातकोत्तर स्तर: ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ स्वर्ण पदक – शिवम पांडेय, एमएससी बायोटेक, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय
  • स्नातक स्तर: ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ स्वर्ण पदक – आकृति, बीएससी बायोटेक, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय
  • हाईस्कूल-इंटर स्तर: महाराणा मेवाड़ स्वर्ण पदक – प्रज्ञा कुशवाहा, एमपी बालिका इंटर कॉलेज, सिविल लाइंस

समारोह में विभिन्न स्मृति पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

CM योगी की एक और सौगात, जानिए कैसे देश-दुनिया के लिए Skilled Hub हब बनेगा UP
योगी सरकार का स्किल्ड यूपी मॉडल सफल: युवा बने आत्मनिर्भर, महिलाएं बनीं आर्थिक शक्ति