
Uttar Pradesh Maha Shivratri Holiday: देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा-अर्चना करेंगे और प्रयागराज महाकुंभ में अंतिम स्नान भी संपन्न होगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी का ऐलान किया है।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने 2025 के अवकाश कैलेंडर में पहले से ही 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का अवकाश घोषित किया है। इस दिन प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजों के अलावा सरकारी दफ्तरों में अवकाश रहेगा। इसके साथ ही बैंक भी इस दिन बंद रहेंगे। इसलिए यदि आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना है तो उसे पहले ही पूरा कर लें।
यह भी पढ़ें: UP Police Vacancy 2025: जल्द आएगी 30 हजार नई भर्तियां! सीएम योगी का ऐलान
महाशिवरात्रि के दिन प्रयागराज महाकुंभ में अंतिम स्नान होने जा रहा है। इस मौके पर लाखों श्रद्धालु संगम तट पर पवित्र डुबकी लगाने पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था की है। प्रयागराज में महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है और पूरे क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है।
महाशिवरात्रि का पर्व भगवान शिव की आराधना का विशेष दिन माना जाता है। इस दिन श्रद्धालु उपवास रखते हैं और शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और शिव बारात का आयोजन किया जाता है।
महाशिवरात्रि के अवकाश के बाद 27 फरवरी से सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर सुचारू रूप से खुल जाएंगे और रोजाना की तरह कामकाज शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: संगम में मंझधार में फंसी नाव, 17 लोगों की जान पर बन आई – कैसे बचाई गई जान?
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।