
मैनपुरी: भोगाव थाना अंतर्गत क्षेत्र के मौजेपुर गांव में युवती की हत्या कर शव को जमीन में ही दफना दिया गया। इस वारदात को युवती के परिजनों के द्वारा ही अंजाम दिया गया। पुलिस इस घटना को ऑनर किलिंग बता रही है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर जाकर शव को निकलवाया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
हत्या कर शव को दफन करने की मिली थी जानकारी
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह मोजेपुर गांव निवासी अशोक कुमार के द्वारा पुत्री ज्योति की हत्या कर शव को गायब करने की जानकारी मिली। बताया गया कि शव को पशुओं के घेरे में बने सबमर्सिबल के गड्ढे में दबा दिया गया है। घटना के बाद से परिवारवाले घर पर ताला लगाकर फरार हो गए थे। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस को सबमर्सिबल के गड्ढे से कूड़ा और मिट्टी हटाने के बाद शव बरामद हुए। शव पर चोट के निशान भी पाए गए। शुरुआती पड़ताल में यह घटना ऑनर किलिंग की लग रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही पुलिस
सीओ विजय पाल के अनुसार मृतका ज्योति पास के ही गांव के एक युवक से फोन पर बातचीत करती थी। परिवार में इसको लेकर विरोध हो रहा था। हालांकि परिजनों की नाराजगी के बाद भी युवती ने फोन पर बातचीत और मिलना-जुलना जारी रखा। इसके चलते ही ज्योति की हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही कुछ साफ हो सकेगा। घटना को लेकर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस इस मामले में पड़ोसियों से भी पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास कर रही है। मामले में युवती की फोन की डिटेल्स भी मंगवाई जा रही है। युवती किससे बात करती थी इसकी तफ्तीश भी की जा रही है। घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।