बागेश्वर बाबा को ममता कुलकर्णी ने बताया "नैपी", बोला चुप-चाप बैठ जाओ!

Published : Feb 02, 2025, 10:39 AM IST
mamta kulkarni controversial comments dhirendra shastri mahamandaleshwar tv show

सार

बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने बाबा रामदेव और धीरेंद्र शास्त्री पर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने रामदेव बाबा को महाकाल का डर दिखाया और धीरेंद्र शास्त्री को नैपी बताया।

Mamta Kulkarni on Dhirendra Shastriबॉलीवुड से सन्यास लेने वाली एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी इन दिनों अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने एक टीवी शो में बाबा रामदेव और बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर तीखी टिप्पणी की। ममता कुलकर्णी का यह बयान अब धार्मिक और समाजिक हलकों में चर्चा का विषय बन चुका है।

"रामदेव बाबा को महाकाल और महाकाली का डर होना चाहिए!"

ममता कुलकर्णी ने एक निजी चैनल के टीवी शो में बाबा रामदेव के बारे में कहा, "अब मैं क्या कहूं रामदेव बाबा को, उन्हें महाकाल और महाकाली का डर होना चाहिए," ममता का ये बयान, तो यह बयान विवादों में घिर गया।

यह भी पढ़ें : 10 करोड़ रुपए देकर महामंडलेश्वर बनीं Mamta Kulkarni? दिया चौंकाने वाला जवाब

धीरेंद्र शास्त्री पर बोली ममता

ममता ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। ममता ने कहा, "वो नैपी धीरेंद्र शास्त्री हैं, जितनी उनकी आयु है 25 साल उतनी मैंने तपस्या की है।" ममता ने आगे कहा कि वह धीरेंद्र शास्त्री से यह कहना चाहती हैं, "अपने गुरु से पूछिए मैं कौन हूं और चुप-चाप बैठ जाइए।"

महामंडलेश्वर बनने पर उठे सवाल

ममता कुलकर्णी को हाल ही में किन्नर अखाड़े में शामिल होकर महामंडलेश्वर की उपाधि दी गई थी, लेकिन इस निर्णय पर कई धार्मिक नेताओं ने नाराजगी जताई। बाबा रामदेव ने कहा था, "कोई एक दिन में संतत्व को नहीं पा सकता, इसके लिए सालों की साधना करनी पड़ती है।" वहीं, धीरेंद्र शास्त्री ने भी इस पदवी को लेकर सवाल उठाए थे, और कहा था कि किसी बाहरी प्रभाव में आकर किसी को संत या महामंडलेश्वर नहीं बनाया जा सकता।

यह भी पढ़ें : UP में बन रहा सबसे लंबा Highway! इन जिलों के 96 की हो गई बल्ले-बल्ले!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर