रेलवे स्टेशन पर बच्ची का रेस्क्यू, 332 किमी दूर मिली मां

Published : Feb 04, 2025, 03:26 PM IST
रेलवे स्टेशन पर बच्ची का रेस्क्यू, 332 किमी दूर मिली मां

सार

रेलवे स्टेशन पर रोती हुई बच्ची को देखकर एक युवक ने पूछताछ की, जिससे एक चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई। परिवार से बिछड़ी बच्ची 332 किलोमीटर दूर मिली।

रिवार से बिछड़े बच्चे भारत में आम हैं। कुछ का अपहरण कर लिया जाता है, कुछ यात्रा के दौरान, खासकर कुंभ मेले जैसे बड़े आयोजनों में, परिवार से बिछड़ जाते हैं, या फिर छोटी-मोटी बातों पर घर छोड़कर भाग जाते हैं। इनमें से कई बच्चे समाज के सबसे निचले तबके में रहने वाले, भीख मांगकर गुजारा करने वालों के हाथों में पड़ जाते हैं। ऐसे ही एक बच्ची पर शक होने पर एक युवक ने जांच की, जिससे कुछ अजीबोगरीब सच्चाई सामने आई। 

उत्तर प्रदेश के बलिया रेलवे स्टेशन पर खड़े स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सागर सिंह ने एक बच्ची के रोने की आवाज सुनी। एक नशे में धुत, लगभग बेहोश बुजुर्ग के पास बैठी एक पांच साल की बच्ची रो रही थी। सागर ने बच्ची से कुछ सवाल पूछे, लेकिन रोने के अलावा कुछ नहीं बोली। फिर सागर ने बुजुर्ग की तलाशी ली। इस दौरान एक छोटी डायरी में लिखा एक फोन नंबर सागर की नजर में आया। उसने उस नंबर पर फोन किया तो एक महिला ने फोन उठाया। 

 

बातचीत के दौरान सागर को पता चला कि रेलवे स्टेशन पर रो रही पांच साल की बच्ची की मां सजला देवी हैं। उनका घर सुपौल जिले के लालमनिया में है। बच्ची के साथ वाला शराबी बुजुर्ग सजला देवी के पिता हैं। शराब के आदी पिता अपनी बेटी को कहीं भी अकेले नहीं छोड़ते। लेकिन कुछ दिन पहले, वह पांच साल की दुर्गा कुमारी को लेकर घर से निकल गए। इसके बाद परिवार वाले दोनों को ढूंढने निकले, लेकिन उन्हें नहीं मिला। सागर को दुर्गा कुमारी मिली तो वह अपने घर से 332 किलोमीटर दूर थी। 

 

इसके बाद सागर दुर्गा कुमारी को अपने घर ले गया। तीन-चार दिन वहां रहने के दौरान दुर्गा कुमारी सागर की पत्नी और बच्चों के साथ घुल-मिल गई। इस बीच, उसकी मां अपनी बेटी को ढूंढने के लिए निकल पड़ी। आखिरकार, अपनी बेटी को वापस पाकर मां की आंखों से आंसू नहीं रुके। आखिरकार दुर्गा देवी अपनी मां के साथ अपने घर वापस चली गई। घर पहुंचकर दुर्गा ने सागर को वीडियो कॉल किया और धन्यवाद दिया, न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त
योगी सरकार का सोलर बूम: 1038 MW क्षमता और 300654 इंस्टॉलेशन से ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम