
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बहराइच में बलात्कार के आरोपी एक 22 वर्षीय युवक को लोगों ने बैलगाड़ी से बांधकर निर्वस्त्र घुमाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो वायरल होने से पहले ही हमले की सूचना मिल गई थी। फिलहाल बलात्कार और मॉब लिंचिंग, दोनों मामलों की जांच चल रही है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक को निर्वस्त्र करके बैलगाड़ी से बांधकर घुमाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, वीडियो में महिलाओं की आवाजें भी सुनाई दे रही थीं। खबर लिखे जाने तक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से हटा दिया गया था। वीडियो वायरल होने के बाद युवक के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
डिप्टी पुलिस अधीक्षक रमेश पांडे ने बताया कि पीड़ित परिवार की लिखित शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि 3 अप्रैल को गांव के पास युवक को रस्सी से बांधकर पीटा गया था।
अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि युवक के खिलाफ एक महिला ने बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। घटना अप्रैल के पहले हफ्ते में हुई थी, लेकिन शिकायत कुछ दिनों बाद दर्ज कराई गई। उन्होंने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।