
भदोही. उत्तर प्रदेश के भदोही जिले दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक युवक ने अपनी जुड़वां बेटियों की दूध में जहर पिलाकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद ने भी आत्महत्या कर ली। शुरूआती जांच में सामने आया है कि वह बीवी के लापता होने की वजह से डिप्रेशन में आ गया था। उसको लगने लगा था कि उसकी बच्चियों का अब कौन ख्याल रखेगा, इसी डर से उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
दरअसल, यह शॉकिंग मामला भदोही जिले के वेजवा गांव का है। जहां सोमवार सुबह करीब 7 बजे एक युवक और उसकी दो बच्चियों के शव पुलिस ने बरामद किए। मृतक युवक की पहचान ओम प्रकाश यादव के रूप में हुई है। जिसने मरने से पहले अपनी दो 14 महीने की जुड़वा बच्चियों आसी और प्रियांशी को पहले दूध पिलाया, फिर उसी दूध में मिलाकर मार डाला। इसके बाद वह भी फंदे पर लटक गया।
पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि मृतक ओम प्रकाश की बीवी पिछले पांच दिन से घर से गायब थी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने औराई थाने में 19 नवंबर को दर्ज कराई गई थी। लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और दो दिन बाद 12 नवंबर को मुकदमा दर्ज किया। अगर पहले पुलिस केस दर्ज कर लेती तो शायद महिला जिंदा होती।
पत्नी का खौफनाक खेल: पहले पति की हत्या, फिर खुद की गिरफ्तारी के लिए दिया धरना
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।