UP News: बधाई हो! Faridabad से पहुचेंगे Greater Noida अब बस 30 मिनट में! जानिए कैसे?

Greater Noida News: मंझावली पुल के लिए बजट जारी! फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा का सफर अब सिर्फ 20 मिनट में। भूमि अधिग्रहण का नोटिस जारी, जल्द शुरू होगा काम।

Greater Noida Faridabad connectivity: ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद के बीच यातायात को सुगम बनाने वाले मंझावली पुल प्रोजेक्ट की राह में आ रही रुकावट अब खत्म हो गई है। वर्ष 2014 में शुरू हुई इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए सरकार ने 25.62 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है। इस फैसले के बाद जिला प्रशासन ने किसानों से जमीन लेने के लिए सार्वजनिक नोटिस जारी कर दिया है। प्रशासन का लक्ष्य है कि अगले सप्ताह तक भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।

20 मिनट में तय होगा फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा का सफर

फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा पहुंचने में वर्तमान में लगभग 90 मिनट का समय लगता है, लेकिन इस पुल के निर्माण के बाद यात्रा समय घटकर मात्र 20-25 मिनट रह जाएगा। यह यमुना नदी पर 630 मीटर लंबा चार-लेन का पुल होगा, जो दोनों शहरों के बीच सीधा और सुविधाजनक संपर्क स्थापित करेगा।

Latest Videos

यह भी पढ़ें: Kanpur Metro का बड़ा अपडेट! इस दिन से मोतीझील से सेंट्रल तक दौड़ेगी मेट्रो

11 साल से अटका था Yamuna river bridge प्रोजेक्ट

इस मंझावली पुल परियोजना का हरियाणा की तरफ का कार्य पूरा हो चुका है। यमुना नदी पार कर ग्रेटर नोएडा की ओर भी करीब एक किलोमीटर की सड़क तैयार कर दी गई है। हालांकि, यह प्रोजेक्ट पिछले 11 वर्षों से भूमि अधिग्रहण के विवाद के कारण अटका हुआ था। प्रशासन को पुल तक सड़क निर्माण के लिए 6.5 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण करनी थी, लेकिन किसानों से सहमति न बन पाने के कारण कार्य शुरू नहीं हो सका था।

जनवरी 2025 में बनी थी सहमति, 12 मार्च को जारी हुआ नोटिस

इस साल जनवरी में प्रशासन और किसानों के बीच समझौता हो गया, जिसके बाद 12 मार्च को जिला प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण का नोटिस जारी कर दिया। इस सूची में 40 किसानों के नाम सार्वजनिक किए गए हैं और उन्हें आपत्ति दर्ज कराने के लिए 22 मार्च तक का समय दिया गया है। इसके बाद, प्रशासन भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को अंतिम रूप देगा और पुल निर्माण का काम तेजी से आगे बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें: UP News: बदल जाएगा UP के एक और शहर का नाम? Viral Video के के बाद बवाल!

Share this article
click me!

Latest Videos

'अब रेल हादसों में आई कमी' Rajya Sabha में Rail Accident पर बोले मंत्री Ashwini Vaishnaw
'साम्प्रदायिकता की चिंगारी फैला रही है बीजेपी' नागपुर हिंसा को लेकर बोले सुरेन्द्र राजपूत
Lok Sabha में PM Modi बोले- संकल्पों की सिद्धि का मजबूत माध्यम बनेगा महाकुंभ से निकला अमृत
Nagpur Violence: 'BJP कहती है औरंगजेब-औरंगजेब और जनता कह रही कट गयी जेब-कट गयी जेब'- संजय सिंह
'अब जेल से ही देखेंगे चांद' Nagpur Violence पर T Raja Singh बोले- उखड़कर रहेगी औरंगजेब की कब्र