
मथुरा | "क्या ये राजनीतिक साजिश है या कुछ और?" यह सवाल उस वक्त उठा जब मथुरा के बलदेव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक पूरन प्रकाश एक वीडियो कॉल के जरिए खुद को मुश्किल में फंसा हुआ पाए। अंजान नंबर से आई एक कॉल में एक महिला ने अश्लील हरकतें कीं, और इसके बाद ठगों ने दिल्ली क्राइम ब्रांच का एसपी बनकर विधायक को धमकी दी और पैसे की मांग की। इस घटना के बाद विधायक ने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, आरोप है कि यह पूरी साजिश उनकी छवि को धूमिल करने के लिए रची गई थी।
बलदेव विधानसभा के भाजपा विधायक पूरन प्रकाश ने बताया कि वह 7 जनवरी को लखनऊ में विधानसभा की लोक लेखा समिति की बैठक में हिस्सा ले रहे थे। रात साढ़े नौ बजे, जब वह सरकारी आवास पर थे, तो उन्हें एक अंजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। उन्होंने कॉल रिसीव की और सामने से एक महिला के अश्लील चित्र दिखाई दिए। विधायक ने तुरंत फोन काट दिया।
यह भी पढ़ें : गाजियाबाद: आटे में यूरिन के बाद रोटी में थूक! इरफान की वीडियो वायरल! भड़के लोग
8 जनवरी को फिर से अंजान नंबर से कॉल आई, इस बार सामने एक व्यक्ति था, जो खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का एसपी बता रहा था। उसने विधायक से कहा कि उनका महिला मित्र के साथ वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, विधायक ने फिर से फोन काट दिया। 9 जनवरी को एक बार फिर अंजान नंबर से कॉल आई, जिसमें वही व्यक्ति फिर से धमकी देता हुआ नजर आया।
भाजपा विधायक पूरन प्रकाश ने इस पूरी घटना को राजनीतिक साजिश बताते हुए कहा, "किसी के द्वारा मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।" उन्होंने इसकी जानकारी कोतवाली थाने को दी और मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस से जांच की मांग की।
कोतवाली थाने के कोतवाल देवपाल सिंह पुंडीर ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : बाप रे! अचानक ससुराल से गायब हो गई महिला, पाकिस्तान बॉर्डर पर पहुंची! फिर…
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।