UP News: 51% अंक आए...और फिर जो हुआ वो किसी ने नहीं सोचा था!

Published : May 03, 2025, 02:01 PM IST
up news mathura girl dies after up board result low marks

सार

UP Board result suicide: मथुरा में एक छात्रा ने 12वीं के कम नंबर आने पर जहर खाकर जान दे दी। परिवार का कहना है कि वह अच्छे अंकों की उम्मीद कर रही थी और रिजल्ट से निराश हो गई।

student suicide Mathura: उत्तर प्रदेश बोर्ड का इंटरमीडिएट परिणाम मथुरा की एक होनहार छात्रा के लिए जिंदगी और मौत के बीच का फैसला बन गया। सपना देखा था परिवार का सहारा बनने का, लेकिन जब मार्कशीट में उम्मीद से कम अंक दिखे, तो वह टूट गई। परिणाम ने सिर्फ उसके नंबर नहीं, बल्कि उसका आत्मविश्वास भी तोड़ दिया। और फिर जो हुआ, उसने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया।

ख्वाबों के पीछे छूट गया ज़िंदगी का साथ

मथुरा के थाना जेट क्षेत्र के गांव अरेहरा की रहने वाली 18 वर्षीय छात्रा आरती ने यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा पास तो कर ली, लेकिन जब रिजल्ट में उसे मात्र 51% अंक मिले, तो वह मायूस हो गई। परिजनों के मुताबिक, आरती को उम्मीद थी कि इस बार उसके अच्छे अंक आएंगे क्योंकि उसने बीते वर्ष फेल होने के बाद दोगुनी मेहनत की थी।

कम नंबर देख ज़िंदगी से हार गई आरती

नंबर देखकर आरती इतनी निराश हो गई कि उसने जहर खा लिया। जब परिवार को इसकी जानकारी मिली तो तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने बताया कि ज़हर काफी तेज़ था और समय पर इलाज के बावजूद बचाया नहीं जा सका।

ई-रिक्शा चलाकर पढ़ाई करवा रही थी मां

आरती के पिता का निधन 2021 में हो गया था। उसकी मां ई-रिक्शा चलाकर पूरे परिवार का खर्चा उठा रही थीं। चार बेटों में आरती इकलौती बेटी थी और पूरे घर की उम्मीद थी। परिजनों ने बताया कि वह पढ़ाई में काफी मेहनती थी और हमेशा कुछ बड़ा करना चाहती थी ताकि परिवार को बेहतर जीवन मिल सके।

थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने बताया कि छात्रा के परिजनों से बातचीत के बाद यह सामने आया है कि परीक्षा में मिले कम अंकों के कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: बयानबाज़ी ले डूबी अनुज चौधरी को? संभल पुलिस में बड़ा बदलाव

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ