तीन आशिकों पर पति कुर्बान, एक इशारे पर काट दी गर्दन, आखिरी फैसले ने तो सबको चौंकाया!

Published : Jul 06, 2025, 11:10 AM ISTUpdated : Jul 06, 2025, 11:48 AM IST
Mathura wife kills husband

सार

मथुरा के कोसीकलां में महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की गला रेतकर हत्या कर दी। पत्नी के तीन आशिकों के राज ने पुलिस को भी चौंका दिया। पढ़ें पूरी क्राइम स्टोरी जो रिश्तों को शर्मसार कर देगी। 

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। कोसीकलां क्षेत्र में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी पत्नी का अतीत भी हैरान करने वाला है—उसके तीन-तीन प्रेमी थे और पति को सबकुछ मालूम था। फिर भी पति ने माफ कर दिया... पर इस दरियादिली का उसे ऐसा खौफनाक सिला मिलेगा, शायद उसने कभी सोचा भी नहीं होगा।

पत्नी को थी पति की सख्ती से परेशानी 

पुलिस के अनुसार, ऐंच गांव निवासी 27 वर्षीय गोविंद को उसकी पत्नी कविता की गतिविधियों पर शक था। उसने कविता के पहले भी अफेयर पकड़े थे और हर बार उसे माफ कर देता था। लेकिन इस बार कविता के संबंध गांव के ही युवक गुंजार उर्फ गुलजार से थे। गोविंद ने सख्ती से पत्नी पर निगरानी शुरू कर दी थी ताकि फिर धोखा न मिले।

“आज ही रास्ते से हटा दो उसे” – पत्नी ने खुद भेजा हत्या का सिग्नल 

शुक्रवार रात को कविता ने खुद अपने प्रेमी गुंजार को सूचना दी कि गोविंद शराब पीकर बाहर निकला है और रास्ते में अकेला है। उसने गुंजार से कहा कि अगर हमें साथ रहना है तो गोविंद को आज ही खत्म कर दो। इसके बाद प्रेमी ने सुनसान जगह पर गोविंद पर बांक (एक धारदार हथियार) से ताबड़तोड़ वार किए और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।

मौत से पहले जान बचाने की कोशिश, लेकिन नाकाम 

हमले के दौरान गोविंद ने अपनी जान बचाने की कोशिश की, गुंजार से हाथापाई भी की, लेकिन चोटें इतनी गंभीर थीं कि वह मौके पर ही दम तोड़ बैठा। आरोपी ने खून से सनी टी-शर्ट, हत्या में इस्तेमाल बांक और मोबाइल फेंकने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने सब बरामद कर लिया।

अभी तक के सबसे चौंकाने वाले खुलासे 

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि कविता सिर्फ एक नहीं बल्कि तीन पुरुषों से संबंध रखती थी। उसका अफेयर उसके रिश्तेदार, गांव के देवर समान युवक और एक बरसाना के लड़के से भी था। इन संबंधों की वजह से 2020 में भी थाने में शिकायत दर्ज हुई थी, लेकिन तब पति ने उसे माफ कर दिया था।

पुलिस ने किया खुलासा, दोनों आरोपी गिरफ्तार 

पुलिस ने शुक्रवार को कविता और उसके प्रेमी गुंजार को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल हथियार और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सबूत बरामद किए जा चुके हैं। अब कोर्ट में पेशी की तैयारी चल रही है और पूरे मामले की जांच गहराई से की जा रही

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए