मथुरा के युवक की नोएडा की एक पॉश हाउसिंग सोसाइटी में मिली लाश: हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

नोएडा लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी के गार्ड ने पुलिस को बताया कि टॉवर से एक व्यक्ति नीचे गिरा है। बिल्ड़िंग की ऊपरी मंजिल से टावर नंबर 10 की पहली मंजिल की बालकनी पर गिर गया है और उसके सिर सहित गंभीर चोटें आई हैं।

 

नोएडा: यूपी के नोएडा की एक पॉश ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में एक युवक की लाश मिली है। टॉवर की 8वीं मंजिल से गिरने से युवक की मौत हुई है। युवक मथुरा का रहने वाला था। नोएडा अपने रिश्तेदार से मिलने आया था। युवक की उम्र 21 वर्ष बताई जा रही है। युवक की मौत सामान्य एक्सीडेंट है या आत्महत्या? पुलिस इसे सुलझाने में जुटी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त (नोएडा 1) रजनीश वर्मा ने कहा कि घटना शुक्रवार रात करीब 11.15 बजे सेक्टर 100 में लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी में हुई।

गार्ड ने पुलिस को दी सूचना

Latest Videos

शुक्रवार की रात को सोसाइटी के गार्ड ने पुलिस केा बताया कि टॉवर से एक व्यक्ति नीचे गिरा है। उसने बताया कि बिल्ड़िंग की ऊपरी मंजिल से टावर नंबर 10 की पहली मंजिल की बालकनी पर गिर गया है और उसके सिर सहित गंभीर चोटें आई हैं। अधिकारी ने कहा कि पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और व्यक्ति को जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक मथुरा के कॉलेज का स्टूडेंट

पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान मथुरा के रहने वाले गंतव्य शर्मा के रूप में हुई है। उसके परिजन को सूचना दे दी गई है। नोएडा सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि युवक अपने किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए नोएडा आया हुआ था। वह मथुरा के ही कॉलेज में पढ़ता है। शुक्रवार को जिस लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी में यह घटना हुई, उसी सोसाइटी में उसके रिश्तेदार रहते हैं जिनसे वह मिलने आया था।

हादसा के पहले रिश्तेदार को फोन किया

पुलिस ने बताया कि मृतक गंतव्य शर्मा जब सोसाइटी पहुंचा तो अपने रिश्तेदार को फोन मिलाया। रिश्तेदार ने बताया कि गंतव्य ने शुक्रवार की रात उनसे बात की। इसके बाद वह फ्लैट से बाहर निकले। इसी दौरान यह घटना हो गई। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि यह आत्महत्या थी या कोई अन्य घटना या दुर्घटना। गंतव्य के रिश्तेदार 8वीं मंजिल पर रहते हैं। अधिकारी ने बताया गंतव्य शर्मा के रिश्तेदार कंस्ट्रक्शन बिजनेस में हैं।

यह भी पढ़ें:

महिलाएं छोटे कपड़े न पहना करें, समस्या आती है...तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली के विवादित बोल

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार