
Maulana Sajid Rashidi Slapped: मीडिया डिबेट के मंच पर कही गई एक टिप्पणी अब सियासी तूफान में बदल चुकी है। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव को लेकर विवादित बयान देने वाले मौलाना साजिद रशीदी के साथ मंगलवार को एक न्यूज चैनल के स्टूडियो में मारपीट की घटना हुई। मामला इतना बिगड़ गया कि मौलाना को पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगानी पड़ी।
मौलाना साजिद रशीदी ने बताया कि उनका बयान किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं था। "आम बोलचाल की भाषा में कपड़ों को लेकर की गई एक टिप्पणी को गलत तरीके से पेश किया गया," उन्होंने सफाई दी। लेकिन डिबेट के बाद कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया।
इस हमले के बाद मौलाना ने नोएडा के सेक्टर 126 थाने में एफआईआर दर्ज करवाई और इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के सेंट्रल डीसीपी कार्यालय में अपनी सुरक्षा की मांग की।
यह भी पढ़ें: UP Weather Alert: अगले 24 घंटे में बदल सकता है मौसम का मिजाज, भारी बारिश की चेतावनी
मौलाना का कहना है कि उन्हें लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। कॉल करने वाले कह रहे हैं कि “अभी तो कुछ भी नहीं हुआ, आगे देखना क्या होता है।” मौलाना ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को गंभीरता से लेने की अपील करते हुए कहा कि उनकी जान को खतरा है और उन्हें तत्काल सुरक्षा दी जानी चाहिए।
मारपीट की घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल यही बना हुआ है, हमलावर कौन था? जांच में पता चला है कि मौलाना साजिद रशीदी को थप्पड़ मारने वाला युवक ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र का रहने वाला मोहित नागर था। मोहित समाजवादी पार्टी की छात्र सभा का गौतमबुद्ध नगर से जिला अध्यक्ष है और उसने मिहिर भोज पीजी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से डिबेट के बाद मौलाना साजिद रशीदी के साथ हाथापाई होती है। यह वीडियो सामने आने के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव और भी बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें: काम, खाना, ठहरने की सुविधा-यूपी सरकार की इस योजना से बदलेगी लाखों मजदूरों की ज़िंदगी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।