भतीजे के बाद भाई की भी छुट्टी! 72 घंटे में U-Turn! BSP में आखिर क्या चल रहा है?

Published : Mar 05, 2025, 12:31 PM IST
bsp chief mayawati

सार

Mayawati removes brother From coordinator Post:  बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाई आनंद कुमार को राष्ट्रीय संयोजक पद से हटाकर रणधीर बेनीवाल को नई जिम्मेदारी सौंपी है। आनंद कुमार अब केवल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर रहेंगे।

Mayawati Action On Brother: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती इन दिनों एक्शन मोड में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया, और अब उन्होंने अपने भाई आनंद कुमार को भी राष्ट्रीय संयोजक के पद से हटा दिया है। उनकी जगह सहारनपुर के रणधीर बेनीवाल को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए बताया कि आनंद कुमार ने पार्टी और मूवमेंट के हित में केवल एक पद पर कार्य करने की इच्छा जताई थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। अब वह केवल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर बने रहेंगे और मायावती के निर्देशन में काम करेंगे।

यह भी पढ़ें: बेटियों के लिए स्कूटी, महिलाओं के लिए छात्रावास! UP बजट में क्या है खास?

रणधीर बेनीवाल को नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी

मायावती ने घोषणा की कि सहारनपुर के रहने वाले रणधीर बेनीवाल को नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। अब वे राज्यसभा सांसद रामजी गौतम के साथ मिलकर विभिन्न राज्यों में बसपा संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे। इससे पहले मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से मुक्त कर दिया था। 

अब उन्होंने भाई आनंद कुमार को भी महत्वपूर्ण पद से हटा दिया है। मायावती के इन फैसलों के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। दिलचस्प बात यह है कि मायावती ने महज 72 घंटे पहले ही आनंद कुमार को नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया था।  उस समय उन्होंने कहा था कि आनंद कुमार पार्टी के लिए बेहतर काम करेंगे। लेकिन अचानक अपना निर्णय बदलते हुए उन्हें इस पद से हटा दिया गया।

मायावती का फुल एक्शन मोड 

मायावती हाल ही में यूपी की योगी सरकार पर भी निशाना साध चुकी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार मुस्लिम समाज के साथ भेदभाव कर रही है। उनके इन आक्रामक कदमों से साफ है कि वे 2024 लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी को नए ढंग से तैयार कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी बजट: योगी सरकार का वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी का क्या है सपना?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ