मेरठ: थप्पड़ के बदले खौफनाक वारदात को दिया अंजाम, जानिए कार्तिक भड़ाना की हत्या के पीछे चौंकाने वाली कहानी

Published : Jan 20, 2023, 10:40 AM ISTUpdated : Jan 20, 2023, 10:42 AM IST
Kartik Bhadana

सार

यूपी के मेरठ में कार्तिक भड़ाना की हत्या को प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया है। पुलिस ने 24 घंटे बाद मामले का खुलासा कर दिया है। बताया गया है कि लव ट्रायंगल के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।

मेरठ: यूपी के मेरठ जिले में कार्तिक भड़ाना की हत्या मामले में नया खुलासा हुआ है। बता दें कि कार्तिक भड़ाना की हत्या एक सोची समझी साजिश के तहत अंजाम दी गई। छात्र की मौत का जिम्मेदार 11वीं की छात्रा, उसकी सहेली, नामजद वरुण शर्मा और मेडिकल पुलिस भी है। वरुण शर्मा छात्रा से दोस्ती करना चाहता था। ये बात छात्रा ने अपनी सहेली को बताया था। लेकिन दोस्त ने छात्रा को समझाने की जगह भड़का दिया और वरुण को सबक सिखाने की बात कहने लगी। जिसके बाद 3 दिन पहले उसने वरुण को फोन कर सूरजकुंड पार्क में बुलाया था। वहां पर छात्रा ने वरुण को थप्पड़ मारकर दोस्ती का प्रस्ताव ठुकरा दिया। अगले दिन वरुण की मां और भाई तरुण स्कूल में छात्रा से मिले। जिसके बाद वरुण, उसके भाई तरुण ने आकाश और उसके दोस्तों को सबक सिखाने की ठान ली।

24 घंटे बाद पुलिस ने किया खुलासा

इसी का नतीजा कार्तिक की हत्या है। मेडिकल पुलिस ने 24 घंटे बाद बीएससी के छात्र कार्तिक की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। बता दें कि पुलिस ने नामजद मुख्य आरोपी तरुण शर्मा और 11वीं की छात्रा से घंटो पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि 12वीं के छात्र आकाश उर्फ अक्की से छात्रा का प्रेम-प्रसंग चल रहा है। वहीं तीन महीने पहले वरुण ने छात्रा के सामने दोस्ती का प्रस्ताव रखा था। छात्रा ने दोस्ती का प्रस्ताव ठुकरा कर अपने प्रेमी आकाश को मामले की जानकारी दी थी। जिसे लेकर आकाश और वरुण के बीच विवाद चलने लगा था। बताया गया है कि इस मामले की मेडिकल पुलिस और स्कूल मैनेजमेंट को भी जानकारी थी। वरुण लगातार छात्रा से बात करने की कोशिश करता था। जिसके बाद सहेली को मामला पता चलने पर उसने सबके सामने वरुण को सबक सिखाने के लिए बोला।

बेइज्जती का बदला लेने के लिए बनाया हत्या का प्लान

छात्रा ने 3 दिन पहले वरुण को नोट्स लेने के बहाने सूरजकुंड पार्क में बुलाया। जहां पर उसने वरुण को थप्पड़ मारा था। इसके बाद वरुण ने छात्रा को धमकी देते हुए थप्पड़ का बदला लेने के लिए कहा था। लेकिन शायद इस बात का एहसास किसी को भी नहीं था कि वरुण और उसका भाई तरुण बेइज्जती का बदला लेने के लिए किसी की हत्या कर देंगे। बताया गया कि दोनों भाई आकाश उर्फ अक्की की हत्या करता चाहते थे। वहीं आकाश सोपिन गुर्जर, कार्तिक भड़ाना, उमंग, उज्जवल के साथ रहता था। घटना वाले दिन सोमदत्त विहार गेट स्थित बीडीएस स्कूल के पास वरुण, उसके भाई तरुण अपने दोस्तों के साथ खड़े थे। जहां पर दोनों पक्षों में मारपीट और चाकूबाजी हुई। इसी विवाद में कार्तिक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी तरुण बीए का छात्र है।

काफी दिनों से थी छात्रों के गुटों में तनातनी

तरुण ने पुलिस को बताया कि वह कार्तिक की हत्या नहीं करना चाहते थे। बल्कि आकाश को सबक सिखाने के लिए सोमदत्त विहार के पास पहुंचे थे। उसने बताया कि छोटे भाई वरुण ने उसे फोन कर बुलाया था। जहां पर आकाश और कार्तिक समेत कई छात्र पहले से डंडे, तमंचे और चाकू लेकर आए थे। बार-बार धमकी दिए जाने के बाद मामला बिगड़ गया और विवाद के दौरान कार्तिक को चाकू लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सिविल लाइन और मेडिकल थाना क्षेत्र में तीन दिन से छात्रों में गुटबाजी चल रही थी। वरुण को थप्पड़ लगने के बाद यह बात सामने आई थी कि खून-खराबा हो सकता है। लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने मामले पर ध्यान नहीं दिया। ऐसे में अगर स्कूल प्रशासन और पुलिस पहले से सतर्क हो जाते तो शायद कार्तिक की जान बच जाती।

जानिए क्यों सीएम योगी की गाड़ी के आगे दौड़ीं बस्ती डीएम प्रियंका निरंजन, वायरल हो रहा महिला IAS का वीडियो

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कफ सिरप कांड: थाईलैंड भागने से पहले पिता पकड़ा गया, अब SIT की नजर CA पर, होगा बड़ा खुलासा?
कौन हैं शालिनी यादव? पीएम मोदी के खिलाफ लड़ चुकी, अब सेक्स रैकेट केस में नाम!