मेरठ मर्डर केस: नशेड़ी साहिल ने जेल में कर दी अनोखी फरमाइश! सुनकर हर कोई दंग

सार

Meerut Murder Case Latest update: सौरभ की जिंदगी खत्म करने वाले साहिल की फरमाइशें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। 10 दिन भी नहीं बीते की उसने जेल अधिकारियों के सामने एक ऐसी डिमांड रख दी, जिसे सुन सभी चौंक गए। 

Saurabh-Muskan Case: मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड के आरोपी साहिल और उसकी गर्लफ्रेंड मुस्कान मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला जेल में बंद हैं। दोनों को अलग-अलग बैरक में रखा गया है, लेकिन ये कुछ न कुछ अजीबोगरीब डिमांड करते रहते हैं। हाल ही में साहिल ने जेल के अफसरों के सामने कुछ ऐसी डिमांड रख दी, जिसे सुनकर वो भी चौंक गए। हालांकि, बाद में साहिल की इस ख्वाहिश को पूरा भी किया गया।

साहिल ने जेल में आखिर क्या की डिमांड?

मेरठ जेल के सीनियर सुपरिनटेंडेंट वीरेश राज शर्मा के मुताबिक, आरोपी साहिल ने जेल अधिकारियों से कहा कि उसके बाल बहुत बढ़ गए हैं, इन्हें कटवाने का इंतजाम कर दिया जाए। जेल प्रशासन ने उसकी इस बात को मानते हुए बाल छोटे भी करवा दिए हैं। लेकिन उसे पूरी तरह गंजा नहीं किया गया है। जेल अफसरों का कहना है कि यहां सभी को एक डिसिप्लिन में रहना होता है और उसी के तहत कैदियों की डिमांड भी पूरी की जाती है।

Latest Videos

क्या साहिल-मुस्कान को जेल में करना पड़ रहा काम?

जेल में कैदियों से काम भी करवाया जाता है, लेकिन साहिल-मुस्कान को अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, इसलिए उनसे काम नहीं लिया जा रहा है। हालांकि, कुछ दिन बीतने के बाद उनसे काम करवाया जाएगा। बता दें कि साहिल ने भी मुस्कान की तरह अब सरकारी वकील की डिमांड की है। जेल अधिकारियों ने उसकी इस अपील को आगे बढ़ा दिया है।

साहिल-मुस्कान क्या जेल में रह सकते हैं साथ?

जेल मैनुअल के मुताबिक, फिलहाल दोनों को अलग-अलग बैरक में रखा गया है। क्योंकि न तो दोनों पति-पत्नी हैं और ना ही उन्होंने अपनी शादी का अब तक कोई प्रमाण उपलब्ध कराया है। अगर वो हसबैंड-वाइफ होने का कोई सबूत देंगे तो जेल मैनुअल के हिसाब से तय किया जाएगा कि उन्हें साथ रखना है या नहीं। अगर दोनों जेल में ही शादी करने की इच्छा जताते हैं, तो इसके लिए कानूनी तौर पर विचार किया जाएगा।

नाती साहिल के लिए 2 खास चीजें लाई नानी

बुधवार को साहिल से जेल में मिलने उसकी नानी पहुंची। नानी अपने नाती के लिए नमकीन और कपड़े लेकर आई। नानी ने नियमों के मुताबिक साहिल से मिलने के लिए अर्जी लगाई थी। जेल मैनुअल में कैदियों को उनके परिजनों से मिलने की परमिशन दी जाती है। बता दें कि मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया था। बाद में बेहोशी की हालत में दोनों ने उसकी हत्या की और टुकड़े प्लास्टिक के ड्रम में डालक सीमेंट से पैक कर दिया था। इसके बाद साहिल-मुस्कान घूमने के लिए निकल गए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Attari Border: 'BSF ने मां और बच्चों को अलग कर दिया, हमें जीते जी मारा जा रहा'। Pahalgam Attack
मध्य प्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025: इंदौर में डिजिटल परिवर्तन की नई दिशा