लव vs लॉयल्टी: जब मां-बेटी दोनों को हुआ इश्क और बाप बन गया रुकावट, फिर रची गई खौफनाक साजिश

Published : Jul 07, 2025, 03:01 PM IST
Meerut Murder Mystery

सार

मेरठ में इश्क की खौफनाक कहानी! मां-बेटी को था प्यार, लेकिन राह में था पति/पिता। प्रेमी संग रची हत्या की साजिश, गोली मारकर कर दी हत्या। पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोचा, परत-दर-परत खुला मर्डर प्लान।

Meerut Double Love Story Turned Crime: मेरठ जिले से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने रिश्तों की नींव को हिला कर रख दिया। यहां एक मां और बेटी ने मिलकर अपने प्रेमियों के साथ साजिश रचकर उसी शख्स की हत्या करवा दी, जो एक के लिए पति और दूसरी के लिए पिता था।

पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा? 

मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र के रहने वाले सुभाष दुबे की हत्या 23 जून को गोली मारकर कर दी गई थी। इस केस की गहराई से जांच करते हुए पुलिस ने जो खुलासा किया, वो बेहद चौंकाने वाला है। दरअसल, सुभाष की पत्नी कविता दुबे के अवैध संबंध गुलजार नाम के युवक से थे, जबकि बेटी सोनम दुबे का विपिन नामक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग में थी और उससे विवाह करना चाहती थी।

साजिश की प्लानिंग थी बेहद खतरनाक

पुलिस के मुताबिक, सुभाष अपनी पत्नी और बेटी के संबंधों को लेकर हमेशा नाराज़ रहता था। इसी बात से तंग आकर मां-बेटी ने एक खतरनाक योजना बनाई। उन्होंने अपने-अपने प्रेमियों को साथ मिलाया और सुभाष को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

हत्या का क्रूर प्लान कब हुआ कामयाब?

23 जून को सुभाष पर जानलेवा हमला किया गया। हमला करने वालों में गुलजार, विपिन और अजगर उर्फ शिवम शामिल थे। इस हमले में अजगर ने सुभाष को गोली मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से ही पुलिस ने जांच तेज कर दी थी।

पुलिस ने अब तक क्या की कार्रवाई?

एसपी ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने इस केस में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें सुभाष की पत्नी कविता, बेटी सोनम, गुलजार, विपिन और अजगर उर्फ शिवम शामिल हैं। पुलिस को आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद हो चुका है।

रिश्तों की हत्या, कानून की गिरफ्त आरोपी

ये मामला सिर्फ हत्या का नहीं, बल्कि परिवार के भीतर गहराई तक फैले अविश्वास, असंतोष और अवैध रिश्तों की परिणीति है। एक पिता, जिसे अपनों से सबसे ज्यादा भरोसा होता है, उसी को अपने ही घरवालों ने मौत के घाट उतार दिया। हालांकि सभी आरोपी कानून की गिरफ्त में आ चुके हैं।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ