मेरठ में मोबाइल ब्लास्ट से 4 बच्चों की मौत: पूरा घर जलकर हुआ खाक...चीखते रह गए माता-पिता

Published : Mar 24, 2024, 01:51 PM IST
meerut news

सार

 उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां चार्ज पर लगे दो मोबाइलों में ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद घर में आग लग गई और चार भाई-बहनों की एक साथ जलने से मौत हो गई। 

मेरठ, उत्तर प्रदेश के मेरठ से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक घर में मोबाइल में ब्लास्ट होने आग लग गई। जिसमें परिवार के 6 लोग बुरी तरह झुलस गए। हादसा इतना भयानक था कि 4 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहीं मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई।

नींद में थे चारों बच्चे...आग ने उन्हें जलाकर मार डाला

दरअसल, यह घटना मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के जनता कॉलोनी की है। जहां शनिवार देर रात यह भयानक हदासा हुआ। बता दें कि पीड़ित परिवार के घर पर दो मोबाइल पास-पास में चार्ज पर लगे थे, इसी दौरान एक मोबाइल के चार्जर में शॉर्ट सर्किट हुआ और मोबाइल में ब्लास्ट हो गया। आगने दूसरे फोन को भी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग गद्दे तक पहुंची और विकराल रूप धारण कर लिया। पास में बच्चे गहरी नींद में सो रहे थे आग उनतक जा पहुंची। बच्चे जलने लगे, मासूमों की चीख पुकार सुनकर उन्हें बचाने माता-पिता दौड़े पहुंचे, लेकिन वह भी आग में झुलस गए। यानि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई बच्चों को नहीं बचा पाया, जिसने कोशिश की वह भी जल गया।

इन चार मासूम बच्चे एक साथ बन गए कंकाल

पुलिस ने मामले में पूछताछ शुरू कर दी, वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में मरने वालों में कल्लू (5 साल), गोलू (7 साल), निहारिका (9 साल) और सारिका (12 साल) हैं। चारों बच्चे आपस में सगे भाई-बहन थे। वहीं इस हादसे में उनके पिता जॉनी और मां बबिता झुलस गए हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ