मेरठ में मोबाइल ब्लास्ट से 4 बच्चों की मौत: पूरा घर जलकर हुआ खाक...चीखते रह गए माता-पिता

 उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां चार्ज पर लगे दो मोबाइलों में ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद घर में आग लग गई और चार भाई-बहनों की एक साथ जलने से मौत हो गई।

 

मेरठ, उत्तर प्रदेश के मेरठ से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक घर में मोबाइल में ब्लास्ट होने आग लग गई। जिसमें परिवार के 6 लोग बुरी तरह झुलस गए। हादसा इतना भयानक था कि 4 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहीं मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई।

नींद में थे चारों बच्चे...आग ने उन्हें जलाकर मार डाला

Latest Videos

दरअसल, यह घटना मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के जनता कॉलोनी की है। जहां शनिवार देर रात यह भयानक हदासा हुआ। बता दें कि पीड़ित परिवार के घर पर दो मोबाइल पास-पास में चार्ज पर लगे थे, इसी दौरान एक मोबाइल के चार्जर में शॉर्ट सर्किट हुआ और मोबाइल में ब्लास्ट हो गया। आगने दूसरे फोन को भी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग गद्दे तक पहुंची और विकराल रूप धारण कर लिया। पास में बच्चे गहरी नींद में सो रहे थे आग उनतक जा पहुंची। बच्चे जलने लगे, मासूमों की चीख पुकार सुनकर उन्हें बचाने माता-पिता दौड़े पहुंचे, लेकिन वह भी आग में झुलस गए। यानि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई बच्चों को नहीं बचा पाया, जिसने कोशिश की वह भी जल गया।

इन चार मासूम बच्चे एक साथ बन गए कंकाल

पुलिस ने मामले में पूछताछ शुरू कर दी, वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में मरने वालों में कल्लू (5 साल), गोलू (7 साल), निहारिका (9 साल) और सारिका (12 साल) हैं। चारों बच्चे आपस में सगे भाई-बहन थे। वहीं इस हादसे में उनके पिता जॉनी और मां बबिता झुलस गए हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi