
मेरठ: जिले की पुलिस बीते 5 दिनों से गहरी टेंशन में थी। यह टेंशन ऐसी थी कि पूरे थाने के सिपाही और दारोगा लगातार एक महत्वपूर्ण चीज की तलाश में जुटे हुए थे। हर तरफ तलाश चल रही थी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल रही थी। लेकिन फिर एक घटना ने पुलिस की यह चिंता दूर कर दी। आखिर क्या था पूरा मामला? आइए जानते हैं।
दरअसल, पांच दिन पहले मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मी नीरज सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। हादसा इतना गंभीर था कि उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उनका इलाज अभी भी चल रहा है। लेकिन इस हादसे के दौरान उनकी सर्विस पिस्टल और 10 कारतूस गुम हो गए थे। यही वजह थी कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया था।
सिपाही नीरज की गुमशुदा पिस्टल और कारतूस को तलाशने के लिए पुलिस ने घटनास्थल को कई बार खंगाला। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पूरा थाना इस खोजबीन में जुटा रहा, लेकिन हथियार का कोई पता नहीं चला। आखिरकार, हार मानकर पुलिस ने चोरी की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कर लिया।
यह भी पढ़े : Milkipur By election 2025 : हाथों में चालीसा और पाठ, बेटे के लिए राममय हुए अवधेश
ऐसे में अचानक गंगानगर निवासी जोमैटो डिलीवरी बॉय श्रृंग यादव ने पुलिस से संपर्क किया। उसने बताया कि उसके पास एक पिस्टल और कारतूस हैं। जब वह थाने पहुंचा और पुलिस को पिस्टल लौटाई, तो यह वही सर्विस पिस्टल निकली, जिसे पुलिसकर्मी नीरज के एक्सीडेंट के बाद से खोजा जा रहा था।
श्रृंग यादव ने बताया कि जब वह किसी जगह फूड डिलीवरी के लिए जा रहा था, तो रास्ते में उसे यह पिस्टल और कारतूस पड़े मिले। उसने इसे सुरक्षित रखते हुए पुलिस को सौंपने का फैसला किया।
श्रृंग यादव की ईमानदारी को देखते हुए मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन ताड़ा ने उसे ₹11,000 के इनाम की घोषणा की। एसएसपी ने कहा, "डिलीवरी बॉय ने जिस ईमानदारी से पुलिस को सूचना दी और पिस्टल लौटाई, वह सराहनीय है। इसे देखते हुए उसे पुरस्कृत किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : घर बुला के दोस्त को बनाया बंधक, मांगी फिरौती फिर...खुनी खेल! ऐसे हुए खुलासा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।