Meerut Murder Case : मुस्कान की सौतेली मां और बाप का असली चेहरा! बैंक खातों की होगी जांच!

Meerut murder case: सौरभ मर्डर केस में नया मोड़! मुस्कान की मां सौतेली निकली, शक के घेरे में। पैसों के लेन-देन की जांच जारी, क्या हत्या की वजह पैसा था?

Meerut Saurabh murder case latest update: सौरभ मर्डर केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। जिस मां ने कैमरे के सामने आकर रोते हुए अपनी बेटी के लिए फांसी की मांग की थी, अब वही शक के घेरे में आ गई है। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि मुख्य आरोपी मुस्कान की मां, कविता रस्तोगी, असल में उसकी सौतेली मां है। यह खुलासा केस को एक नया मोड़ दे रहा है। वहीं, सौरभ के परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच में भी कई चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं।

पैसों की वजह से हुई हत्या? पुलिस को मिले अहम सुराग

सौरभ की हत्या को लेकर पैसों का एंगल लगातार मजबूत होता जा रहा है। पुलिस जांच में पता चला कि सौरभ के पास करीब छह लाख रुपये थे, जिसमें से एक लाख रुपये मुस्कान के खाते में ट्रांसफर किए गए थे।

Latest Videos

इससे भी बड़ा खुलासा यह हुआ कि मुस्कान की मां के अकाउंट में भी सौरभ के पैसे भेजे गए थे। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि आखिर ये पैसे किन-किन खातों में गए, इनका कहां और कैसे इस्तेमाल हुआ, और क्या मुस्कान की मां भी इस हत्या की साजिश में शामिल थी?

गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ, पुलिस की दो टीमें जांच में जुटीं

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि मुस्कान और साहिल को रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है ताकि पूरे मामले की गहन पड़ताल हो सके। पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच के लिए दो विशेष टीमें गठित की हैं, जो चार्जशीट फाइल करने का काम करेंगी। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि दोनों आरोपी मेरठ से बाहर कब-कब और कहां-कहां गए थे।

शिमला में वे किन होटलों में ठहरे थे, इसका भी रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। दोनों के फोन की जांच की जा रही है ताकि यह साफ हो सके कि हत्या के बाद वे किन-किन लोगों के संपर्क में थे। पुलिस को संदेह है कि हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने की कोई और भी साजिश रची गई थी, जिसे लेकर गहराई से पूछताछ की जा रही है।

सौरभ के भाई का दावा, पैसों के लालच में हुई हत्या

सौरभ के भाई बबलू ने पूरे मामले में कई चौंकाने वाले दावे किए हैं। उनका कहना है कि सौरभ लंदन से लाखों पाउंड लेकर आया था और मुस्कान के परिवार ने उसी के पैसों से अपना मकान खरीदा।

बबलू ने यह भी बताया कि मुस्कान के परिवार ने सौरभ के पैसों से आईफोन तक खरीदा था। उनका कहना है कि मुस्कान पहले भी एक बार घर से भाग चुकी थी और फिल्म इंडस्ट्री में हीरोइन बनने का सपना देखती थी। इस वजह से सौरभ ने उससे तलाक लेने के लिए कोर्ट में केस भी

यह भी पढ़ें: दारू पार्टी बनी मौत की दावत! दरवाजा खुला तो सामने थी पूर्व मंत्री की बहू की लाश

Share this article
click me!

Latest Videos

फ्लाई ओवर पर गाय का झुंड़ देख CM Rekha Gupta ने रुकवाया काफिला और फिर...
नेहा धूपिया ने रेड गाउन में ढाया कहर #shorts
SHOCKING: गुजरात के स्कूल में चुनौती स्वीकार करने के बाद 40 छात्रों ने खुद को मारा ब्लेड
गाजा के लोगों को सोमालीलैंड में बसाएंगे ट्रंप! एक्सपर्ट से जानें चौंकाने वाले फैक्ट
Chandra Shekhar को पसंद नहीं आया Saugat-e-Modi, कहा- सियासत इस कदर लोगों पर एहसान करती है, फिर...