Meerut Muskaan Pregnant: मेरठ हत्याकांड में मुस्कान और साहिल जेल में हैं। मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सौरभ के शरीर पर चाकू के कई वार मिले।
Muskan pregnancy test in jail: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सनसनीखेज सौरभ राजपूत हत्याकांड में गिरफ्तार मुस्कान और उसके बॉयफ्रेंड साहिल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दोनों पिछले चार दिनों से मेरठ जेल में बंद हैं, लेकिन जेल में नशा न मिलने की वजह से बेचैनी से तड़प रहे हैं। इस बीच एक और बड़ा खुलासा हुआ है— मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 24 मार्च (सोमवार) को मुस्कान की प्रेग्नेंसी की जांच होगी। जेल प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। बता दें कि अपने पति की हत्या करने वाली मुस्कान ने जेल में वकील की मांग की है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक के अनुसार, मुस्कान और साहिल दोनों नशे के आदी हैं और उन्हें जेल में दवाइयों के जरिए नशे की लत छुड़ाने की कोशिश की जा रही है।
सौरभ राजपूत मर्डर केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्याकांड की नृशंसता को उजागर कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ के सीने में चाकुओं के तीन वार मिले हैं। इसके अलावा, कलाई और गर्दन पर भी चाकू के गहरे निशान हैं। ड्रम से बरामद शव 14 दिन पुराना बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ की मौत चाकू के घातक वार से हुई है, जिससे उसका दिल आर-पार हो गया था। हालांकि, रिपोर्ट में जहर या नशे की पुष्टि नहीं हुई है।
मेरठ पुलिस के अनुसार, साहिल और मुस्कान ने इस हत्याकांड को पहले से प्लान किया था। दोनों ने मिलकर सौरभ की हत्या की साजिश रची और हत्या के बाद शव ठिकाने लगाने के लिए बाजार से चाकू, सीमेंट और ड्रम खरीदे। फिर शव के टुकड़े कर उसे सीमेंट में भरकर ड्रम में छिपा दिया।
इस दिल दहला देने वाले हत्याकांड ने पूरे मेरठ और प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। अब सवाल यह है कि क्या मुस्कान सच में गर्भवती है? अगर हां, तो क्या यह बच्चा सौरभ का है या साहिल का? इन सवालों के जवाब के लिए पुलिस और जेल प्रशासन की जांच का इंतजार है।
यह भी पढ़ें: Meerut Murder Case: Muskan-Saurabh के पड़ोसियों ने सौरभ हत्याकांड पर क्या कुछ बताया?