मुस्कान पार्ट-2: मेरठ की रविता ने महिला होने पर लगाया कलंक

Published : Apr 18, 2025, 02:28 PM ISTUpdated : Apr 18, 2025, 04:25 PM IST
Meerut snake murder

सार

UP के मेरठ की रविता ने प्रेमी संग पति को मारने के लिए रची मुस्कान पार्ट-2 जैसी खौफनाक साजिश। जिंदा सांप छोड़कर हत्या को हादसा दिखाने की चाल, लेकिन पोस्टमार्टम ने खोल दी साजिश की परतें। पढ़िए पूरी मर्डर मिस्ट्री!

Muskan part 2: मेरठ की रविता की कहानी बिल्कुल वैसी ही है जैसी कुछ महीने पहले सामने आई थी मुस्कान केस में। यहां भी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को जान से मारने का प्लान बनाया, वो भी देवी दर्शन से लौटते समय।

देवी के दर्शन, लेकिन मन में था कत्ल का प्लान

रविता अपने पति अमित और बच्चों के साथ सहारनपुर में मां शाकंभरी देवी के दर्शन को गई थी। लेकिन वापसी के रास्ते में उसने अपने प्रेमी अमरदीप को कॉल कर कहा—"आज रात इसे खत्म कर देते हैं"। उसी दिन सांप भी खरीदा गया।

जिंदा सांप छोड़ा शव के पास, ताकि लगे हादसा है

अमरदीप और रविता ने अमित की गला दबाकर हत्या की और बाद में जिंदा सांप को शव के पास छोड़ दिया ताकि लगे कि मौत सांप के डसने से हुई है। परिवार वालों को भी यही लगा, लेकिन पोस्टमार्टम ने सच्चाई उजागर कर दी।

पोस्टमार्टम में खुला राज, दबा गया था गला

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि अमित की मौत गला दबाने से हुई थी, न कि सांप के काटने से। पुलिस ने जब तहकीकात की तो रविता सवालों में उलझने लगी और धीरे-धीरे टूटकर सच उगल बैठी।

'अमित देता था धमकी, गलत धंधे में धकेलना चाहता था'

रविता ने बताया कि उसका पति अमित आए दिन मारपीट करता था और उसे जबरन देह व्यापार में धकेलने की धमकी देता था। वह कहता था, "अमरदीप को बुलाऊंगा और तुम्हें भी खत्म कर दूंगा।"

'अमरदीप ने दबाया गला, मैंने पकड़ा मुंह'

रविता ने बताया कि हत्या की रात अमरदीप ने अमित का गला दबाया, और उसने खुद पति के हाथ और मुंह को पकड़ा ताकि वो आवाज़ न कर सके। बाद में उन्होंने सांप को शव के पास छोड़ दिया।

पुलिस ने किए कड़े सवाल, रविता ने कबूला गुनाह

पुलिस ने सवाल किया – सबसे पहले सांप किसने देखा? वीडियो किसने बनाया? सपेरे को किसने बुलाया? और उसका नंबर कहां से आया? इन सवालों में उलझकर रविता ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

प्रेमी और पत्नी गिरफ्तार, सपेरे से भी पूछताछ

पुलिस ने रविता और अमरदीप को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सपेरे से भी पूछताछ की जा रही है कि उसने सांप कहां से लाकर दिया और क्या वो इस साजिश में शामिल था?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ