'टुडे आई एम वेरी सेड' का लगाया था स्टेट्स, बहन से कहकर गया आरपार करने जा रहा हूं, कुछ ही देर बाद प्रेमी जोड़े की हुई मौत

Published : Feb 20, 2023, 03:11 PM IST
Meerut news

सार

यूपी के मेरठ में प्रेमी युगल का शव मिलने के बाद पुलिस पड़ताल में लगी हुई है। युवक ने सुबह ही खुद के दुखी होने का स्टेट्स लगाया था। इसके बाद वह बहने से आरपार करने की बात कहकर भी निकला था।

मेरठ: जानी थाना क्षेत्र के पेपला गांव के रहने वाले शुभम की मौत के बाद उसका व्हाट्सऐप स्टेटस चर्चाओं में बना हुआ है। स्टेटस इस बात की गवाही दे रहा है कि उसके और साक्षी के बीच किसी ने किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

व्हाट्सऐप स्टेटस पर लगाई थी फोटो, मोबाइल की जांच जारी

शुभम ने रविवार की सुबह 11 बजे अपने स्टेट्स पर लिखा था कि हो गया ब्रेकअप, टुडे आई एम वेरी सेड। इसके बाद दोपहर तकरीबन 2 बजे शुभम ने व्हाट्सऐप स्टेटस पर साक्षी के साथ फोटो और वीडियो भी साझा किए थे। दोनों के बीच उसके तकरीबन 18 मिनट बाद यानी 2:18 पर मोबाइल पर आखिरी बार बात भी हुई। इसी के ठीक बाद सनसनीखेज वारदात सामने आई। फॉरेंसिक टीम दोनों के मोबाइल की जांच में लगी हुई हैं।

बहन से कहा था- आरपार करने जा रहा हूं

पुलिस ने शुभम की जेब से 5 कारतूस भी बरामद किए हैं। शुभम की बहन ने कहा कि भाई ने साक्षी से मिलने जाने के दौरान कहा था कि आरपार करने जा रहा हूं। इन तमाम बातों के बाद पुलिस इस ओर भी जांच में लगे है कि कहीं साक्षी के भाइयों ने तो इस वारदात को अंजाम नहीं दिया। या शुभम खुद साक्षी के ब्रेकअप चाहता था और उसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया। मामले में एसपी देहात अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि किसी युवक के साथ बाइक पर बैठकर शुभम साक्षी के घर गया था। यहां कुछ देर बाद गोलियों की आवाज सुनाई दीं।

क्या था पूरा मामला

पेपला गांव में रविवार को प्रेमी युगल की दर्दनाक मौत की घटना सामने आई। यहां शुभम के पिता देवेंद्र, बड़ा भाई पंकज मेरठ में रिश्तेदारी में गए थे। घर पर मां, बहन और शुभम ही था। मां को ग्रामीणों ने बताया कि शुभम की मौत हो गई है। मां ने पहले इसे मजाक समझा और कहा के शुभम अभी खाना खाकर गया है। हालांकि बाद में वास्तविकता जानकर उसका रो-रोकर बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार साक्षी द्वारा कॉल न उठाए जाने से शुभम परेशान था। इसी के चलते वह घर से निकला था। हालांकि कुछ देर बाद दोनों साक्षी के घर पर लहूलुहान हालत में मिलें।

लखनऊ: युवतियों ने बीच सड़क पर किया बवाल, जमकर दी गालियां और की मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर