Mirzapur में मटन युद्ध, MP की पार्टी में बोटी-बोटी के लिए खून के प्यासे हुए लोग?

Published : Nov 15, 2024, 09:32 PM ISTUpdated : Nov 16, 2024, 10:02 AM IST
mutton

सार

मिर्ज़ापुर में सांसद की नॉनवेज पार्टी में मटन की ग्रेवी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। ड्राइवर के भाई को सिर्फ़ ग्रेवी मिलने पर उसने वेटर को थप्पड़ जड़ दिया, जिससे भगदड़ मच गई।

उत्तर प्रदेश, mirzapur nonveg party mutton gravy fight political chaos: यूपी के मिर्ज़ापुर में सांसद विनोद बिंद ने कुछ खास लोगों को एकजुट करने के लिए एक नॉनवेज पार्टी की मेजबानी की थी। मझावन विधानसभा के आसपास के गांवों के करीब 250 लोग इस पार्टी में एकजुट हुए थे। सब कुछ शांति से चल रहा था, इस दौरान सांसद के ड्राइवर के भाई को केवल मटन की तरी परोसी गई । इसके बाद ये शख्स भड़क गया। उसने सर्वर को गालियां देनी शुरु कर दी। इस दौरान वेटर ने उससे गालियां नहीं देने के लिए कहा। इस पर ये बंदा और भड़क गया। 

रोटी के साथ बोटी लेकर भागने लगे लोग

 ड्राइववर के भाई ने सांसद महोदय की पार्टी में खाना परोसने वाले को थप्पड़ जड़ दिया, ये शख्स सांसद की पार्टी का ही कार्यकर्ता था। इसके बाद कुछ और लोग उग्र हो गए । देखते ही देखते यहां विवाद की स्थिति बन गई। कुछ लोगों के बीच मारामारी शुरु होने के बाद भगदड़ मच गई। जो लोग मटन- रोटी का आनंद ले रहे थे। वो बोटी को रोटी में दबाकर यहां से भागने में लगे।

सांसद  के स्टाफ ने दी सफाई 
टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक सांसद ऑफिस के प्रभारी उमाशंकर बिंद ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि मिर्जापुर से सटे गांव के कुछ नशे में धुत लोग जबरदस्ती शामिल हो गए थे। हालांकि पार्टी में गभग 250 लोगों को बुलाया गया था। सभी ने पार्टी में शिरकत करके भोजन किया था। कोई मुद्दा हो गया था, जिसका हल होने के बाद सभी लोग शांति से यहां चले गए।  मटन की पार्टी में सिंपल तरी परोसे जाने से ये शख्स नाखुश गया । इसने सर्व करने वाले को धमकाना शुरु कर दिया। इसके बाद सांसद जी की पार्ठी में अचानक से अफरा तफरी का माहौल बन गया ।

ये भी पढ़ें- 
उड़ते Apache helicopter में रिलेशन बना रहे थे सोल्जर, एक चूक और...

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ