यूपी के मिर्जापुर में बड़ा रेल हादसा, कालका एक्सप्रेस से कटकर कई लोगों की मौत

Published : Nov 05, 2025, 11:11 AM ISTUpdated : Nov 05, 2025, 11:22 AM IST
train accident in Mirzapur

सार

Mirzapur Train Accident : बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेसन पर बड़ा रेल हादसा हो गया। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में डुबकी लगाने जा रहे कई श्रद्धालु कालका एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। 

Train Accident in Chunar Railway Station : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में बड़ा रेल हादसा हो गया। कालका एक्सप्रेस ट्रेन के सामने आने से कई लोग कट गए। जिसमें की 6 लोगों की मौत हो गई, वही कई घायल हुए हैं। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। रेलवे पुलिस और लोकल प्रशासन मौके पर मौजूद है। घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। बता दें कि हादसे के शिकार लोग कार्तिक पूर्णमा पर्व पर पवित्र नदियों और गंगा में डुबकी लगाने के लिए जा रहे थे। 

मिर्जापुर ट्रेन हादसे पर सीएम योगी ने दिए निर्देश

मिर्जापुर में हुए इस घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों को हर संभव उचित इलाज कराने आदेश दिया है। साथ ही उनके  शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा नहाने आए थे श्रद्धालु

दरअसल, यह ट्रेन हादसा सुबह करीब 9:30 के करीब मिर्ज़ापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर सुबह हुआ । रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आए कई श्रद्धालु गलत दिशा में रेलवे लाइन पार कर रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही ट्रेन नंबर 12311 की चपेट में आ गए।

जानिए कैसे हुए मिर्जापुर में यह बड़ा रेल हादसा

बताया जा रहा है कि जिस वक्त लोग पटरी पार कर रहे थे, उस दौरान कालका एक्प्रेसस फुल स्पीड में दौड़ रही थी। क्योंकि कालका एक्सप्रेस का चुनार में स्टॉपेज नहीं है। पटरी पार करने वाले ट्रेन को समझ नहीं पाए कि वह ट्रेन कौन सी लाइन पर आ रही है। यानि हादसा इतनी तेजी से हुआ कि किसी को समझने का वक्त ही नहीं मिला। जिसके चलते यह हादसा हो गया। ट्रेन से टकराते ही लोगों के शरीर के टुकडे़ रेलवे ट्रैक पर बिखर गए। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

ODOP 2.0 लॉन्च: योगी सरकार देगी UP के स्थानीय उद्योगों और व्यंजनों को ग्लोबल पहचान
UP में निवेश की रफ्तार तेज: 56000 करोड़ की विदेशी डील्स पर फोकस, CM योगी ने किया रिव्यू