ग्रेटर नोएडा में निवेश संभावनाएं: जापान के मिजुहो बैंक प्रतिनिधिमंडल ने की अधिकारियों से मुलाकात

Published : Oct 31, 2025, 10:56 AM IST
mizuho bank delegation greater noida investment opportunities

सार

जापान के मिजुहो बैंक का प्रतिनिधिमंडल ग्रेटर नोएडा पहुंचा और निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। टीम ने इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप के इंफ्रास्ट्रक्चर, वेस्ट सिस्टम और प्लग एंड प्ले मॉडल की सराहना की।

ग्रेटर नोएडा। जापान के प्रमुख मिजुहो बैंक का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने निवेश की संभावनाओं पर चर्चा के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एवं आईआईटीजीएनएल (Integrated Industrial Township Greater Noida Limited) के प्रबंध निदेशक एन. जी. रवि कुमार, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वी. एस., एसीईओ प्रेरणा सिंह और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की।

इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप की प्रस्तुति से जापानी टीम हुई प्रभावित

बैठक के दौरान ग्रेटर नोएडा और इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप की संभावनाओं पर एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण (presentation) दिया गया। इसमें क्षेत्र के उन्नत इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी, औद्योगिक सुविधाओं और निवेश-अनुकूल माहौल की जानकारी साझा की गई। प्रतिनिधिमंडल ने टाउनशिप के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट सिटी सुविधाओं और उद्योगों के लिए उपयुक्त वातावरण की सराहना की।

जापानी प्रतिनिधिमंडल ने प्लग एंड प्ले और वेस्ट प्रोसेसिंग सिस्टम की तारीफ की

मिजुहो बैंक के अधिकारियों ने प्लग एंड प्ले सिस्टम, वेस्ट प्रोसेसिंग सिस्टम और बिजली आपूर्ति संरचना को करीब से देखा और उसकी गुणवत्ता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र जापानी निवेश के लिए आदर्श स्थान है और यहां भविष्य में निवेश की इच्छा भी जताई। बैठक के दौरान आईआईटीजीएनएल की पूरी टीम मौजूद रही और दोनों पक्षों ने दीर्घकालिक निवेश सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।

मिजुहो बैंक: जापान का अग्रणी वित्तीय समूह

मिजुहो बैंक, जापान के प्रमुख वित्तीय संस्थानों में से एक है और मिजुहो फाइनेंशियल ग्रुप का हिस्सा है। यह बैंक व्यक्तियों, छोटे एवं मध्यम उद्योगों (SMEs), बड़े निगमों और वित्तीय संस्थानों को विविध वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है। मिजुहो बैंक की भारत में बढ़ती रुचि, भारत-जापान आर्थिक साझेदारी के गहराते संबंधों को भी दर्शाती है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?
एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?