
Puja Pal On CM Yogi : उत्तर प्रदेश विधानसभा में इन दिनों ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ पर 24 घंटे की मैराथन चर्चा चल रही है। चर्चा के बीच समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल का बयान सभी का ध्यान खींच लाया। सदन में बोलते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुलकर तारीफ की और कहा कि "मेरे जीवन के सबसे कठिन समय में उन्होंने मेरा साथ दिया और मुझे न्याय दिलाया।"
पूजा पाल ने सदन में कहा, "मेरे पति की हत्या किन लोगों ने की, यह सबको पता था, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया। मैं न्याय के लिए लड़ते-लड़ते थक चुकी थी। उस समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न सिर्फ मेरा दर्द समझा बल्कि जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर अतीक अहमद जैसे अपराधी का अंत किया।"
उन्होंने आगे कहा, "जब मेरे आंसू किसी ने नहीं देखे, तब सीएम योगी ने मेरी पीड़ा को महसूस किया।"
यह भी पढ़ें: UP Police SI Bharti 2025: 4543 सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन और फॉर्म सबमिट
पूजा पाल ने अपने भाषण में अतीक अहमद का नाम लेते हुए कहा कि "ऐसे अपराधी से कोई नहीं लड़ना चाहता था। लेकिन सीएम योगी ने कानून-व्यवस्था पर सख्त रुख अपनाते हुए उसे ‘मिट्टी में मिला दिया’।" उनके मुताबिक, यह केवल उनकी जीत नहीं, बल्कि उन सभी पीड़ित परिवारों की जीत है, जिन्हें लंबे समय से इंसाफ का इंतजार था।
अपने भाषण के अंत में पूजा पाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने केवल उन्हें ही नहीं, बल्कि तमाम ऐसे परिवारों को राहत दी है जो अपराध और अन्याय के शिकार थे। उन्होंने इसे सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति और जीरो टॉलरेंस नीति का परिणाम बताया।
पूजा पाल का यह बयान न सिर्फ राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है, बल्कि विधानसभा की कार्यवाही में भी एक भावुक पल के रूप में दर्ज हो गया है। अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि सीएम योगी आज होने वाले अपने जवाब में इस भावुक समर्थन का किस तरह जवाब देंगे।
यह भी पढ़ें: UP Monsoon: लखनऊ में 12वीं तक के स्कूल बंद, 23 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।