यूपी सरकार में पूर्व में मंत्री रहे और यूपी हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन रजा की ओर से एक वीडियो साझा किया गया है। मोहसिन रजा ने दावा किया है कि वीडियो में बीजेपी और आरएसएस की बर्बादी की दुआ मांगी जा रही है।
लखनऊ: यूपी हज कमेटी के चेयरमैन और पूर्व मंत्री मोहसिन रजा की ओर से एक वीडियो ट्वीट किया गया है। इस वीडियो में भारत से हज यात्रा (Haj Yatra) करने सऊदी अरब गए कुछ लोगों के द्वारा भाजपा और आरएसएस की बर्बादी की दुआ मांगी जा रही है। मोहसिन रजा की ओर से यह वीडियो साझा कर सुरक्षा एजेंसियों से गुहार लगाई गई की इसकी जांच करवाई जाए। इसी के साथ मामले में ठोस एक्शन की भी मांग की गई है। मोहसिन रजा ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'हज जैसी पवित्र यात्रा और काबा जैसे मुक़द्दस स्थान पर भी देश विरोधी विदेशी ताकतों के हाथ के खिलौने ये चंद लोग जिन्होंने अपनी नकारात्मकता वाली सोच का प्रदर्शन किया है ये लोग देश की भाजपा सरकार और आरएसएस के नाश की बद्दुआ कर रहे हैं।' इस वीडियो में उनके द्वारा पीएम मोदी, सीएम योगी समेत अन्य लोगों को भी टैग किया गया है। हालांकि एशियानेट न्यूज हिंदी इस वीडियो को लेकर किए जा रहे दावे की पुष्टि नहीं करता है।