Eidgah prayer controversy: मुरादाबाद में ईदगाह मैदान में नमाज अदा करने पहुंचे लोगों को रोके जाने पर रविवार को हंगामा खड़ा हो गया। नमाजियों ने इसका विरोध किया, जिससे पुलिस से नोकझोंक की स्थिति बन गई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ईदगाह परिसर पूरी तरह भर जाने के कारण सुरक्षा के लिहाज से लोगों को प्रवेश से रोका गया। हालांकि, इससे नाराज लोगों ने विरोध जताया और विवाद बढ़ गया। स्थिति को देखते हुए मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत कराया। इसके बाद दोबारा नमाज अदा करवाई गई।
ईद की नमाज को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। डीएम अनुज सिंह और एसएसपी सतपाल अंतिल ने पूरे मामले का जायजा लिया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। ईदगाह के आसपास छतों से लेकर सड़कों तक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। संभल में ड्रोन कैमरों से पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
ईद की नमाज के मद्देनजर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। सोमवार दोपहर 12 बजे तक शहर में रोडवेज बसों और अन्य भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ईदगाह रोड और आसपास की सड़कों पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। सुबह 6 बजे से जगह-जगह बैरिकेडिंग कर पुलिस बल की तैनाती की गई है। संभल चौराहे से लोग केवल पैदल ही ईदगाह जा सकेंगे।
एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि दोपहर 12 बजे के बाद यातायात सामान्य कर दिया जाएगा। प्रशासन ने सभी से शांति बनाए रखने और नियमों का पालन करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें: ईद-नवरात्रि को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट, मस्जिदों-धार्मिक स्थलों पर तैनात 5,000