मुरादाबाद में बाढ़ का कहर: तिनके की तरह बहने लगी कारें, देखिए तबाही का वो वीडियो

मुरादाबाद में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में एक कार बहने लगी। स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए कार सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

subodh kumar | Published : Sep 18, 2024 10:10 AM IST

मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं, बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे में एक कार बाढ़ के पानी में फंस गई और देखते ही देखते वह पानी के बहाव में बहने लगी, जिससे कार में सवार लोगों की जान भी मुश्किल में पड़ गई, लेकिन तभी कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और कार में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 

 

Latest Videos

 

भोजपुर में बही कार

जानकारी के अनुसार- मुरादाबाद जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र में आई बाढ़ के पानी के तेज बहाव में एक कार फस गई और बहने लगी, देखते ही देखते कार पानी में तिनके की तरह बहने लगी, जिसे देखकर कुछ लोग एक्टिव हुए और उन्होंने पानी में कूद कर कार में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसी के साथ कार को भी धक्का देकर साइड में किया। 

48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का दौर चल रहा है, इसी बीच बुधवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि अगले 48 घंटे के अंदर चक्रवर्ती तूफान के आसार नजर आ रहे हैं, जिसकी वजह से कहीं बारिश तो कहीं वज्रपात होने की संभावना है। 

बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवर्ती तूफान का असर

मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवर्ती तूफान का असर अब यूपी में भी नजर आएगा। इस कारण उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, चित्रकूट, कानपुर, अमेठी, सुल्तानपुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी ललितपुर, बांदा, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुरा सहित कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसी कारण कई जिलों में स्कूलों की भी छुट्टी कर दी गई है। ताकि बारिश के कारण बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। 

यह भी पढ़ें : पितृपक्ष 2024: भोपाल और जबलपुर से गया के लिए स्पेशल ट्रेनें शुूरू,जल्दी करें बुक

Share this article
click me!

Latest Videos

दिग्गजों को पछाड़ आतिशी कैसे बनीं 'एक्सीडेंटल CM', जानें अंदर की कहानी । Atishi Marlena
CM बनकर भी क्यों दुखी हैं आतिशी #Shorts
AAP LIVE: दिल्ली की नई सीएम के तौर पर आतिशी मार्लेना के नाम का हुआ ऐलान
देश के 28 मुख्यमंत्रियों की सैलरीः दिल्ली की CM आतिशी को मिलेगी तगड़ी तनख्वाह
पितृपक्ष में श्राद्ध ना करने पर होती हैं 4 परेशानियां । Pitra Paksha 2024