मुरादाबाद में बाढ़ का कहर: तिनके की तरह बहने लगी कारें, देखिए तबाही का वो वीडियो

Published : Sep 18, 2024, 03:40 PM IST
car started flowing

सार

मुरादाबाद में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में एक कार बहने लगी। स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए कार सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं, बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे में एक कार बाढ़ के पानी में फंस गई और देखते ही देखते वह पानी के बहाव में बहने लगी, जिससे कार में सवार लोगों की जान भी मुश्किल में पड़ गई, लेकिन तभी कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और कार में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 

 

 

भोजपुर में बही कार

जानकारी के अनुसार- मुरादाबाद जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र में आई बाढ़ के पानी के तेज बहाव में एक कार फस गई और बहने लगी, देखते ही देखते कार पानी में तिनके की तरह बहने लगी, जिसे देखकर कुछ लोग एक्टिव हुए और उन्होंने पानी में कूद कर कार में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसी के साथ कार को भी धक्का देकर साइड में किया। 

48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का दौर चल रहा है, इसी बीच बुधवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि अगले 48 घंटे के अंदर चक्रवर्ती तूफान के आसार नजर आ रहे हैं, जिसकी वजह से कहीं बारिश तो कहीं वज्रपात होने की संभावना है। 

बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवर्ती तूफान का असर

मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवर्ती तूफान का असर अब यूपी में भी नजर आएगा। इस कारण उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, चित्रकूट, कानपुर, अमेठी, सुल्तानपुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी ललितपुर, बांदा, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुरा सहित कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसी कारण कई जिलों में स्कूलों की भी छुट्टी कर दी गई है। ताकि बारिश के कारण बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। 

यह भी पढ़ें : पितृपक्ष 2024: भोपाल और जबलपुर से गया के लिए स्पेशल ट्रेनें शुूरू,जल्दी करें बुक

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना देश का पहला राज्य, सेवा निर्यात के लिए लागू की विशेष विपणन सहायता नीति
योगी सरकार का वन स्टॉप सेंटर बना महिलाओं की ताकत, न्याय से लेकर रोजगार तक बदली हजारों जिंदगियां