'साहब, मेरी बीवी रात में कहीं चली जाती है', SSP के सामने लाचार पति का अजीब मामला

Published : Nov 29, 2025, 12:03 PM IST
moradabad husband complaint wife night missing threatens to kill

सार

मुरादाबाद के सरकड़ा गांव में एक पति ने एसएसपी से हैरान करने वाली शिकायत की। उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी रात में घर से गायब हो जाती है, मारपीट करती है और जान से मारने व खुदकुशी की धमकी देती है। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

मुरादाबाद में शुक्रवार का दिन एसएसपी ऑफिस के लिए बिल्कुल आम था, लेकिन तभी एक युवक अंदर आया जिसकी शिकायत सुनकर अफसर भी कुछ देर तक चुप रह गए। आमतौर पर घरेलू विवादों में पति–पत्नी एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं, लेकिन यहां मामला उल्टा था। इस पति ने अपनी ही पत्नी से जान का खतरा बताया और उसकी रातों की हरकतों ने पूरे मामले को रहस्यमय बना दिया।

शादी के एक साल बाद शुरू हुआ शक

घटना मूढ़ापांडे थाना क्षेत्र के सरकड़ा गांव की है। यहां रहने वाला एक युवक अपनी परेशानियों का पुलिंदा लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा। उसने बताया कि उसकी शादी को एक साल ही हुआ है, लेकिन पत्नी का व्यवहार शुरुआत से ही असामान्य लग रहा था। उसका दावा है कि पत्नी अक्सर रात को अचानक बिस्तर से उठती है और बिना बताए घर से बाहर चली जाती है। फिर सुबह होने से पहले वापस आकर ऐसे लेट जाती है जैसे कुछ हुआ ही नहीं।

यह भी पढ़ें: ISRO डायरेक्टर निलेश देसाई का मऊ दौरा: 1500 बच्चों से संवाद, STEM लैब का उद्घाटन

“पीछा किया तो मारपीट की, जान से मारने की धमकी दी”

युवक ने बताया कि उसने कई बार अपनी पत्नी का पीछा करने की कोशिश की ताकि पता चल सके कि वह रात में कहां जाती है, लेकिन हर बार वह पकड़ में नहीं आई। बल्कि जब पत्नी को शक हुआ कि वह उसका पीछा कर रहा है, तो उसने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के अनुसार उसकी पत्नी कहती है कि वह जहर खा लेगी या बिजली का तार पकड़कर जान दे देगी और पूरे परिवार को जेल भिजवा देगी।

“पत्नी मायके में रहने का दबाव डालती है”

युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी लगातार मायके में ही रहने का दबाव बनाती है। वह उससे कहती है कि वह अधिक पैसे कमाकर मायके में लाकर उसके हाथ पर रखे। इंकार करने पर घर में बवाल करती है और लड़ाई-झगड़ा शुरू हो जाता है।

“मेरी पत्नी किसी और से बात करती है” - पति का आरोप

पीड़ित को शक है कि उसकी पत्नी के किसी अन्य युवक से संबंध हैं। इसी वजह से वह रात में घर से निकल जाती है।युवक ने यह भी बताया कि हाल ही में उसके जीजा ने उसे जान से मारने की धमकी दी है, जिससे उसकी चिंताएं और बढ़ गई हैं।

एसएसपी ने किया जांच का आदेश

पति की शिकायत सुनकर एसएसपी ने पूरा मामला गंभीर मानते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस अब पत्नी, उसके परिवार और गांव के लोगों से पूछताछ कर पूरे मामले की तह तक जाने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें: नोएडा PG में आधी रात मर्डर: बॉयफ्रेंड ने सीने पर सटाकर चलाई गोली, मौके से फरार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP : पूर्वांचल बना आर्थिक पावरहाउस, 1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी में बड़ी भूमिका
मां के प्रेमी ने दो मासूमों को नाले में फेंका-ज़ेप्टो डिलीवरी बॉय ने बचाई जान, कैसे खुला राज?