ससुरालवालों की प्रताड़ना ने ली बहू की जान, जाते-जाते वीडियो में खोला राज़

Published : May 25, 2025, 05:17 PM IST
moradabad love marriage suicide video husband inlaws harassment

सार

domestic violence: चार महीने पहले हुई शादी के बाद 23 वर्षीय अमरीन ने फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या से पहले बनाए वीडियो में पति, ससुर और ननद पर प्रताड़ना का आरोप लगाया।

Moradabad suicide case: शादी को अभी सिर्फ चार महीने ही हुए थे, प्यार से बने इस रिश्ते की उम्मीदें और सपने भी अधूरे थे... लेकिन सोमवार को एक 23 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। खुदकुशी से पहले उसने मोबाइल पर एक वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें उसने अपने पति, ससुर और ननद पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं।

मृतका का नाम अमरीन जहां था। उसका विवाह प्रेम विवाह के तौर पर हुआ था और उसके पति बेंगलुरु में वेल्डिंग का काम करते हैं। अमरीन इन दिनों मुरादाबाद में अपने ससुराल वालों के साथ रह रही थी।

"मुझसे कहा जाता था- मर क्यों नहीं जाती?" : अमरीन का आखिरी वीडियो

खुदकुशी से ठीक पहले अमरीन ने जो वीडियो रिकॉर्ड किया, वो बेहद झकझोर देने वाला है। वीडियो में अमरीन कहती है कि उसके गर्भपात के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे लगातार ताना दे रहे थे।

“कभी मेरे खाने पर टिप्पणी करते हैं, कभी कमरे की बिजली काट देते हैं। मेरी ननद खातिजा, ससुर शाहिद और मेरे पति... ये सब जिम्मेदार हैं मेरी मौत के लिए। मेरे पति को मेरी कोई परवाह नहीं। उन्हें हर गलती मेरी लगती है। उनकी बहन और पिता उन्हें भड़काते हैं।”

इलाज का पैसा लौटाने का दबाव और रिश्तों में जहर

अमरीन ने वीडियो में कहा कि जब वह बीमार पड़ी थी तो इलाज में जो खर्च हुआ था, उसे लौटाने के लिए मजबूर किया गया। “उन्होंने मुझसे कहा कि हमने तेरे इलाज पर पैसे खर्च कर दिए, अब वो लौटा। अगर मेरे पति के पास पैसे होते तो क्या वो उधार मांगते?”

अंत में अमरीन टूटती हुई कहती है:“पता नहीं मरने के बाद क्या होगा... पर जो अब है, उससे बेहतर जरूर होगा।”

बेटी ने कहा- “बचाओ बाबा”, पिता पहुंचे तो मृत मिली

अमरीन के पिता सलीम ने पुलिस को बताया कि बेटी ने उन्हें कॉल कर मदद की गुहार लगाई थी। वो रो रही थी और बोली, “बाबा मुझे बचा लो, मुझे मारा जा रहा है।” सलीम जब तक बेटी के ससुराल पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उन्होंने अपनी बेटी को मृत अवस्था में पाया।

पुलिस जांच में जुटी, शव पोस्टमार्टम को भेजा गया

घटना के बाद पुलिस ने अमरीन का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सलीम की तहरीर पर ससुर, ननद और पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और जल्द कार्रवाई की जाएगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक