Bhadohi News: देर रात तक फोन चलाने पर मां ने टोका, नाबालिग बेटी ने उठाया खौफनाक कदम

Published : Mar 16, 2025, 10:57 PM IST
IFS suicide

सार

Bhadohi News: भदोही में मां ने एक नाबालिग लड़की को फोन इस्तेमाल करने से मना किया। 12वीं की छात्रा अर्चना पटेल ने नाराजगी में जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में मां ने एक नाबालिग लड़की को फोन इस्तेमाल करने से मना किया। इससे गुस्साई लड़की ने खौफनाक कदम उठा लिया। मां से नाराज बेटी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि यह घटना भदोही के चौरी थानाक्षेत्र के अमवा खुर्द गांव में रविवार सुबह सामने आई। अर्चना पटेल के दादा मानिक लाल पटेल ने उसे पंखे से लटका हुआ पाया। पुलिस के अनुसार, परिवार के अन्य सदस्य तुरंत दरवाजा तोड़कर लड़की को नीचे उतारने में सफल हुए, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

चौरी थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताई ये बात

चौरी थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण यादव ने बताया कि अर्चना के पिता जय कुमार पटेल गुजरात के सूरत में काम करते हैं, जबकि उनकी पत्नी और चार बच्चे गांव में अपने दादा के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि अर्चना ने हाल ही में 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी, जो 12 मार्च को समाप्त हुई थी। अधिकारी ने यह भी बताया कि शनिवार रात को अर्चना की मां ने उसे देर रात तक मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर डांटा था। इससे नराज होकर लड़की ने ये कदम उठाया।

यह भी पढ़ें: बीजेपी जिलाध्यक्षों की नई लिस्ट जारी, देखें किसे मिला मौका

मां के डांटने पर उठाया खौफनाक कदम

अधिकारियों ने बताया कि अर्चना ने अपनी मां से कहा था कि परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं और वह मोबाइल का इस्तेमाल कर रही थी। मां की डांट से नाराज होकर अर्चना अपने कमरे में चली गई। वे आगे बताते हैं कि सुबह जब अर्चना काफी देर तक नीचे नहीं आई, तो उसके दादा उसे देखने गए और कमरे में पंखे से लटकी हुई पाई। इसके बाद, पुलिस को सूचना दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा