Mukesh Ambani at Mahakumbh: 10 तस्वीरों में देखिए अंबानी परिवार का संगम स्नान
Mukesh Ambani Maha Kumbh visit: मुकेश अंबानी परिवार सहित महाकुंभ में पहुंचे और त्रिवेणी संगम में स्नान किया। उन्होंने गंगा आरती में भी भाग लिया और तीर्थयात्रियों को मिठाई बांटी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपनी मां, बेटों, बहुओं और पोते-पोती के साथ प्रयागराज पहुंचे।
210
आस्था की डुबकी लगाते मुकेश अंबानी और परिवार
त्रिवेणी संगम में मुकेश अंबानी और उनके परिवार ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में स्नान किया।
310
गंगा आरती में शामिल हुआ अंबानी परिवार
निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज की उपस्थिति में अंबानी परिवार ने गंगा आरती की।
Related Articles
410
अंबानी परिवार ने किया परमार्थ निकेतन आश्रम का दौरा
त्रिवेणी स्नान के बाद मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचे और साधु-संतों से आशीर्वाद लिया।
510
तीर्थयात्रियों और सफाईकर्मियों को मिठाई बांटते मुकेश अंबानी
महाकुंभ में अंबानी परिवार ने तीर्थयात्रियों और सफाईकर्मियों को मिठाई वितरित कर सेवा का संदेश दिया।
610
अंबानी परिवार से कौन-कौन था
केश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और आकाश अंबानी (Akash Ambani), आकाश की पत्नी श्लोका मेहता और उनके दो बच्चे पृथ्वी और वेदा को कड़ी सुरक्षा के बीच अरैल घाट पर नाव की ओर जाते हुए देखा गया। कोकिलाबेन अंबानी अपनी दो बेटियों के साथ वहां पहुंचीं। उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके दोनों बेटे—आकाश और अनंत—को संगम में डुबकी लगाते हुए देखा गया।
710
रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा अन्न सेवा
रिलायंस इंडस्ट्रीज की पहल 'तीर्थ यात्री सेवा' के तहत श्रद्धालुओं के लिए अन्न सेवा चलाई जा रही है।
810
तीर्थयात्रियों की सुविधाओं के लिए वी-केयर अभियान
रिलायंस महाकुंभ में हेल्थकेयर से लेकर सुरक्षित ट्रांसपोर्टेशन की सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है.
910
चिदानंद सरस्वती से मुलाकात
मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ पहले तो चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती से मुलाकात की। अंबानी परिवार ने मिलकर विश्व शांति यज्ञ में आहूती दी उसके बाद सभी गंगा में स्नान करने गए।
1010
महाकुंभ: दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक मेला
13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले इस आयोजन में करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं।