शाइस्ता का साथ देने के आरोप पर 'मुंडी पासी' ने सामने आकर दी सफाई, कहा- नहीं है कोई संपर्क, देखें Video

माफिया अतीक अहमद की पत्नी फरार है और उसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। इस बीच मुंडी पासी ने सामने आकर सफाई दी है कि उसका शाइस्ता से कोई लेना देना नहीं है।

Contributor Asianet | Published : May 1, 2023 11:25 AM IST

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई के हत्या के बाद शाइस्ता परवीन की तलाश में पुलिस सरगर्मी से जुटी हुई है। शाइस्ता को लेकर कई जगहों पर दबिश दी गई लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं लगा। इस बीच रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि शाइस्ता की मुश्किल की इस घड़ी में लेडी डॉन मुंडी पासी उनकी मदद कर रही है। हालांकि मुंडी पासी ने इससे इंकार किया है। उसने कहा कि उमेश पाल हत्याकांड में उसे फर्जी फंसाया जा रहा है।

धूमनगंज थाने में हिस्ट्रीशीटर रही है मुंडी पासी

Latest Videos

मुंडी के द्वारा जानकारी दी गई कि उनका शाइस्ता से कोई भी लेना देना नहीं है। उसने मुझे चुनाव के बहाने से पास में बुलाया था। मुंडी पासी ने कहा कि अतीक ने मेरे भाई की हत्या की थी। वहीं इस बीच पुलिस सूत्रों के द्वारा यह भी दावा किया जा रहा है कि शाइस्ता कुछ दिन पहले भी प्रयागराज में मौजूद थी। हालांकि वह भीड़ और बुर्का पहने महिलाओं का फायदा उठाकर वहां से भाग गई। आपको बता दें कि मुंडी पासी लेडी डॉन के तौर पर जानी जाती हैं। वह धूमनगंज थाने में हिस्ट्रीशीटर रही है। उमेश पाल हत्याकांड को लेकर भी उसकी भूमिका सामने आ रही है। बीते दिनों अतीक की पत्नी शाइस्ता के साथ साबिर के अलावा बली पंडित को भी देखा गया था। उमेश पाल हत्याकांड में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर साबिर की पहचान राइफल से गोलिया बरसाने वाले शख्स के तौर पर हुई और पुलिस ने उसे चिन्हित किया।

 

मुंडी पासी पर दर्ज हैं कई संगीन केस

मुंडी पासी पर धूमनगंज थाने में हत्या, रंगदारी मांगने समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज है। वह किसी के भी मकान बेचने और जमीन खरीदने जैसे मामलों में रंगदारी वसूलती है। साल 2009 में मुंडी पासी पर यह भी आरोप लगा था कि उसने एक व्यक्ति का मकान दबाव डालकर बेचवा दिया था। मकान बेचने के बाद जो कीमत मिली उसे भी आतंकित करके लूट लिया गया था।

जिंदगी की जंग हार गई बिना मर्जी के ब्याही गई दुल्हन, पिता-भाई ने तेजाब से था जलाया, फेरों से पहले महिलाओं ने की थी पिटाई

Share this article
click me!

Latest Videos

Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट