
Moradabad espionage case: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक ऐसा चेहरा सामने आया है, जो ऊपर से आम नागरिक लगता था लेकिन अंदर ही अंदर देश को दहला देने की तैयारी कर रहा था। उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्वॉड (ATS) ने एक खुफिया कार्रवाई के तहत मुरादाबाद से शहजाद नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में जो बातें सामने आई हैं, वे देश की सुरक्षा एजेंसियों को भी चौंकाने वाली लगी हैं।
ATS सूत्रों के अनुसार, शहजाद ने अकेले नहीं, बल्कि एक संगठित नेटवर्क के तहत काम किया। उसने रामपुर जिले के कई भोले-भाले युवाओं को अपने जाल में फंसाया और उन्हें पाकिस्तान भेज दिया। वहां उन्हें जासूसी और विध्वंसक गतिविधियों की ट्रेनिंग दी गई। सबसे गंभीर बात यह है कि इन युवाओं के पाकिस्तान वीजा की व्यवस्था खुद शहजाद ने की थी।
सूत्रों की मानें तो यह वीजा पाकिस्तान के नई दिल्ली स्थित उच्चायोग के माध्यम से जारी हुआ था। इस प्रक्रिया में शहजाद की मदद कर रहा था दानिश नाम का ISI एजेंट, जो पहले से ही सुरक्षा एजेंसियों की नजर में था। दानिश का नाम पहले भी हरियाणा की ज्योति मेहरोत्रा को पाकिस्तान भेजने के मामले में आ चुका है।
जांच में यह भी सामने आया है कि शहजाद का ISI से संपर्क सबसे पहले तस्करी के जरिए हुआ था। बाद में बातचीत व्हाट्सएप जैसे एन्क्रिप्टेड ऐप्स पर होती रही। ISI के निर्देश पर शहजाद को भारत से संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तान भेजनी थीं, ताकि आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया जा सके।
शहजाद ने अपने नेटवर्क के युवाओं को कॉस्मेटिक, नकली ज्वेलरी और महिलाओं के कपड़ों की तस्करी जैसे “व्यवसाय” में लगाया। इन कारोबारों की आड़ में उन्होंने देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देना शुरू किया। इस प्रक्रिया में युवाओं को मानसिक रूप से कट्टरपंथी बनाया गया और फिर उन्हें पाकिस्तान भेजा गया।
एटीएस को आशंका है कि इन युवाओं को पाकिस्तान में चरमपंथ की ट्रेनिंग दी गई और भारत लौटने पर उन्हें सूचना और धन का आदान-प्रदान करने के लिए इस्तेमाल किया गया। जांच का एक अहम पहलू यह भी है कि पाकिस्तान से भेजा गया पैसा भारत में कहां और कैसे खर्च किया गया।
फिलहाल शहजाद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। जांच एजेंसियां उसके मोबाइल और अन्य डिजिटल डिवाइस को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज चुकी हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य ISI एजेंटों और स्थानीय सहयोगियों के नाम जल्द सामने आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं? UP का ये शहर बना था सिर्फ 24 घंटे के लिए भारत की राजधानी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।