यूपी के इस मंदिर में शिवलिंग पर अंकुरित होती है विशेष आकृति, पुजारी से वैज्ञानिक तक सब हैरान

Published : Feb 24, 2025, 06:22 AM IST
garhmukteshwar temple

सार

Garhmukteshwar Mandir: उत्तर प्रदेश में एक ऐसा अनोखा मंदिर है जहां शिवलिंग पर हर साल एक अंकुर उभरता है। इस रहस्य को जानने के लिए वैज्ञानिकों ने कई शोध किए लेकिन उन्हें कुछ भी पता नहीं चल पाया। 

Garhmukteshwar Mandir: महाशिवरात्रि का महापर्व पूरे देश में उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इसकी भव्यता और अनोखी आभा देखते ही बनती है। जब भोलेनाथ के अनन्य भक्त महादेव को प्रसन्न करने के लिए विशेष अनुष्ठान और भजन-कीर्तन करते हैं तो पूरा माहौल शिवमय हो जाती है। महादेव के मंदीर में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिलती है। ऐसे में यूपी के हापुड़ जिले में स्थित गढ़मुक्तेश्वर मंदिर काफी प्रसिद्ध है। इस मंदिर में कई ऐसे रहस्य हैं जिसका जवाब पंडितों से लेकर वैज्ञानिकों तक के पास नहीं है।

शिवलिंग पर हर साल उभरता है अंकुर

गढ़मुक्तेश्वर मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर हर साल एक अंकुर उभरता है। यह अंकुर अपने आप प्रकट होता है और इसके फूटने पर भगवान शिव सहित अन्य देवी-देवताओं की आकृतियां उभरती हैं। इस रहस्य को जानने के लिए वैज्ञानिकों ने कई शोध किए लेकिन अब तक उन्हें कुछ भी पता नहीं चल पाया। मंदिर के पुजारी और श्रद्धालु इसे इस पवित्र स्थल की दिव्य शक्ति और चमत्कारिक आशीर्वाद मानते हैं। दूर-दूर से लोग मंदिर में दर्शन करने आते हैं।

यह भी पढ़ें:  महाकुम्भ में संतों संग पवित्र स्नान के लिए पश्चिम बंगाल से निकले 2000 श्रद्धालु

मंदिर का महाभारत काल से है संबंध

गढ़मुक्तेश्वर मंदिर का इतिहास अत्यंत प्राचीन है जिसका संबंध महाभारत काल से भी पहले का बताया जाता है। कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण पांडवों ने करवाया था और तब से यह श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना हुआ है। मंदिर में भगवान शिव के साथ अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां भी स्थापित हैं। प्राचीन काल में गंगा नदी इसी मंदिर के पास से बहती थी। पहले मंदिर से गंगा तक जाने के लिए 108 सीढ़ियां हुआ करती थीं लेकिन समय के साथ नदी की धारा बदलने और आधुनिक निर्माण के चलते अब केवल 84 सीढ़ियां ही शेष रह गई हैं।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ