BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर का दावा यूपी सरकार सबसे भ्रष्ट, अयोध्या में जमीन घोटाला में अधिकारी व्यस्त

Published : Mar 21, 2025, 11:43 PM IST
BJP MLA Nand Kishore Gurjar sits on agitation Yogi Adityanath government in Uttar Pradesh

सार

BJP MLA Nand Kishor Gurjar on UP Govt गाजियाबाद में भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस और यूपी के चीफ सेक्रेटरी पर गंभीर आरोप लगाए। रामकथा रोकने की कोशिशऔर भ्रष्टाचार के आरोपों से गरमाई राजनीति। जानिए पूरी खबर। 

BJP MLA Nand Kishor Gurjar on UP Govt: बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर (Nand Kishor Gurjar) लगातार अपनी ही सरकार पर हमलावर हैं। गाजियाबाद में गुर्जर फटे कुर्ते में मीडिया के सामने पहुंचकर सबको हैरान कर दिया। फटे कुर्ता में प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी विधायक ने यूपी के चीफ सेक्रेटरी (UP Chief Secretary) को दुनिया का सबसे भ्रष्ट अधिकारी बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को गुमराह कर दिया है।

पुलिस ने अनुमति के बाद भी रामकथा रोका

बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दावा किया है कि गाजियाबाद में उन्होंने रामकथा (Ram Katha) की परमिशन ली थी लेकिन फिर भी पुलिस (Ghaziabad Police) ने जबरन कलश यात्रा रोकने की कोशिश की। पुलिस ने महिलाओं से बदतमीजी की, उनके कलश गिरा दिए और माहौल तनावपूर्ण बना दिया। विधायक ने इसे साजिश बताया है।

गुर्जर ने आरोप लगाया कि मुख्य सचिव और गाजियाबाद के कुछ अधिकारी उनकी हत्या करवाने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा: लखनऊ के एक अधिकारी ने मुझे बताया कि चीफ सेक्रेटरी मेरी हत्या की प्लानिंग कर रहे हैं। रामकथा की परमिशन न देने की योजना थी ताकि टकराव हो और लाठीचार्ज व गोलीबारी का आदेश देकर मुझे मरवा दिया जाए।

बीजेपी विधायक ने पूछा: यूपी में यह कैसा रामराज्य?

भाजपा विधायक ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर सवाल उठाया। बीजेपी विधायक ने कहा कि यूपी में यह कैसा रामराज्य है जहां रामकथा पर पाबंदी है, पुलिस अनुमति के बाद भी रोक रही है, महिलाओं और बहू बेटियों की इज्जत लुट रही। इसे रामराज्य कैसे कहा जा सकता है? उन्होंने आरोप लगाया कि अयोध्या की सारी जमीन अधिकारियों ने लूट ली (Ayodhya Land Scam) और फर्जी एनकाउंटर (Fake Encounter in UP) में निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं।

योगी सरकार सबसे भ्रष्ट!

बीजेपी विधायक ने दावा किया कि उनके पास कुछ ऐसे दस्तावेज हैं जो अगर सार्वजनिक कर दिए गए तो योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) आजादी के बाद की सबसे भ्रष्ट सरकार साबित होगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी मुख्यमंत्री को गुमराह कर रहे हैं और सरकारी तंत्र में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है।

गाजियाबाद में पुलिस और विधायक में भिड़ंत, फटा कुर्ता

गुरुवार को गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर (Loni Border, Ghaziabad) में जब विधायक नंदकिशोर गुर्जर कलश यात्रा (Kalash Yatra) निकाल रहे थे, तब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। इसके बाद भाजपा विधायक और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई और उनका कुर्ता फट गया।

पुलिस कमिश्नर रोज शाम को शराब में डूब जाते

विधायक का आरोप है कि गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर (Ghaziabad Police Commissioner) हर दिन शाम 5 बजे शराब पीते हैं और प्रशासन भ्रष्टाचार में लिप्त है।

28 मार्च के बाद लखनऊ में आत्मदाह की चेतावनी

नंदकिशोर गुर्जर ने एलान किया कि वह 28 मार्च के बाद लखनऊ (Lucknow) जाकर चीफ सेक्रेटरी के ऑफिस के बाहर आत्मदाह कर लेंगे। उन्होंने सरकार से मांग की कि भ्रष्ट अधिकारियों को बर्खास्त किया जाए और गाजियाबाद पुलिस पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा: अगर सीएम योगी ने चीफ सेक्रेटरी और पुलिस कमिश्नर को जेल नहीं भेजा तो मैं अन्न-जल त्याग दूंगा और जमीन पर सोऊंगा।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

रामपुर जेल में क्या हो रहा है? आजम खान ने डॉक्टरों से मिलने से क्यों किया इनकार!
योगी सरकार की मदद से मधुमक्खीवाला को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, न्यूज़ीलैंड देगा ग्लोबल ब्रांडिंग सपोर्ट