PM मोदी पर विवादित वीडियो बनाकर फंसी नेहा सिंह राठौर? वाराणसी में FIR

Published : May 21, 2025, 01:56 PM IST
india pakistan ceasefire neha singh rathore reaction on bihar elections operation sindoor

सार

Neha Singh Rathore controversy: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पर PM मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लगा है। वाराणसी में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है और वीडियो पाकिस्तान में वायरल होने का दावा किया जा रहा है।

Neha Singh Rathore comment on PM Modi: लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं। अपने तीखे लोकगीतों और राजनीतिक व्यंग्य के लिए मशहूर नेहा के खिलाफ अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में वाराणसी के लंका थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।

PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी का आरोप, पाकिस्तान में वायरल वीडियो का दावा

शिकायतकर्ता और हनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने पुलिस को बताया कि नेहा सिंह राठौर ने एक वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया है। आरोप है कि वीडियो जानबूझकर सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान में वायरल किया जा रहा है।

देशद्रोह की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग

शिकायत में यह भी दावा किया गया है कि यह वीडियो न केवल पीएम मोदी की छवि को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि वाराणसी की जनता का भी अपमान करता है। सुधीर सिंह ने मांग की है कि इसे “देशद्रोह” की श्रेणी में लेकर नेहा सिंह राठौर पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया जाए।

पहले भी दर्ज हो चुकी हैं FIRs

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब नेहा सिंह राठौर विवादों में आई हों। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद एक विवादास्पद वीडियो पोस्ट करने पर लखनऊ के हजरतगंज थाने में भी उनके खिलाफ देशद्रोह और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।

सोशल मीडिया पर दो टूक व्यंग्य, सियासी तूफान की वजह

नेहा सिंह राठौर अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स और वीडियो गीतों के माध्यम से अक्सर सरकार की आलोचना करती हैं। समर्थक इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मानते हैं, जबकि विरोधी इसे राष्ट्रविरोधी बताते हैं। अब देखना होगा कि यह मामला कितनी गंभीरता से आगे बढ़ता है।

यह भी पढ़ें: 20 सेकंड में 14 चप्पल! थप्पड़ गर्ल के बाद Lucknow की "चप्पल गर्ल" वायरल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!