नौवीं क्लास के लड़के की सर्च हिस्ट्री देख हैरान रह गई पुलिस

Published : Jan 13, 2025, 02:11 PM IST
meerut crime news

सार

यूपी के मेरठ से एक मामला सामने आया है, जहां नौवीं क्लास के लड़के ने कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। ऐसा करने से पहले छात्र ने अपने फोन में कुछ सर्च किया था जिसे देखने के बाद पुलिस और परिवार दोनों हैरान हैं।

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले नौवीं कक्षा के छात्र ने शनिवार की रात गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस जांच में पता चला है कि मां और बड़े भाई के डांटने पर उसने ये कदम उठाई। इसके अलावा मरने से पहले छात्र ने अपने फोन में कुछ ऐसी चीजें सर्च की थी जिसे देखने के बाद पुलिस भी हैरान है।

सर्च हिस्ट्री देख हैरान रह गई पुलिस

छात्र ने मरने से पहले मोबाइल में गूगल और यूट्यूब पर गरुड़ पुराण और मौत के बाद क्या होता, सर्च किया था। छात्र की मौत के बाद से पूरा परिवार सदमे में है। छात्र की मां मूलरूप से बुलंदशहर के एक गांव निवासी हैं और वह एक कॉलेज में नर्स का काम करती हैं। एक साल पहले उनके पति की किसी बीमारी के कारण मौकृत हो गई थी। वह अपने बेटों के साथ परिवार जागृति विहार में किराए के मकान में रहता था। महिला का बड़ा बेटा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है और दूसरा बेटा नौवीं क्लास का छात्र था। शनिवार रात करीब आठ बजे नर्स की ड्यूटी खत्म होने पर बड़ा बेटा उन्हें बाइक पर मेडिकल कॉलेज से लेकर घर लौटा था।

मामले की जांच कर रही पुलिस

मां और भाई को आता देख वह कमरे में चला गया। छात्र ने कनपटी से तमंचा सटाकर खुद को गोली मार ली। अवाज सुनकर भाई और मां कमरे की तरफ दौड़े लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। पड़ोसियों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टर ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि परिजनों ने छात्र को गलत संगत में बैठने पर डांटने के साथ ही उसकी बुलेट बाइक भी बेच दी थी। यह बाइक छात्र को काफी प्रिय थी। बाइक बेचने से भी वह गुस्से में था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में ऐसा दृश्य पहली बार: 8 बजे तक 50 लाख की डुबकी, किसी को खरोंच तक नहीं

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द