
No Holiday On 30 and 31 March: उन्नाव में जिला विद्यालय परिवहन यान समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी गौरांग राठी ने की। बैठक में उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित कराई जाए और सभी वाहनों से जुड़े दस्तावेज अपडेट किए जाएं। इनमें चालक का ड्राइविंग लाइसेंस, चरित्र प्रमाणपत्र, नेत्र परीक्षण, वाहन फिटनेस और बीमा जैसी आवश्यक कागजात शामिल हैं।
उन्नाव में 30 और 31 मार्च को उप संभागीय परिवहन कार्यालय खुला रहेगा, जहां इस दौरान टैक्स जमा किए जाएंगे। उप संभागीय परिवहन अधिकारी श्वेता वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष के समापन को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
एआरटीओ प्रशासन ने बताया कि शासन के वित्त विभाग, अनुभाग-01 द्वारा 11 मार्च 2025 को जारी शासनादेश के अनुसार, वित्त से जुड़े सभी अनुभाग सामान्य कार्य दिवस की तरह कार्य करेंगे। इसी के तहत 30 मार्च (रविवार) और 31 मार्च (सोमवार) को भी कार्यालय खुला रहेगा। उन्होंने प्रधान सहायक राकेश कुमार पाल और वरिष्ठ सहायक अनुराग शुक्ला को निर्देश दिया है कि वे समय से कार्यालय में उपस्थित होकर टैक्स जमा करने की प्रक्रिया सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें: अब ट्रेन-बस नहीं, बोट से करें सफर! गंगा-यमुना समेत 11 नदियों में दौड़ेगी वॉटर टैक्सी!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।