30 और 31 मार्च को छुट्टी कैंसिल, जारी किया गया आदेश

सार

No Holiday On 30 and 31 March: उन्नाव में 30 और 31 मार्च को उप संभागीय परिवहन कार्यालय खुला रहेगा, जहां इस दौरान टैक्स जमा किए जाएंगे। वित्तीय वर्ष के समापन के कारण यह निर्णय लिया गया है।

No Holiday On 30 and 31 March: उन्नाव में जिला विद्यालय परिवहन यान समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी गौरांग राठी ने की। बैठक में उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित कराई जाए और सभी वाहनों से जुड़े दस्तावेज अपडेट किए जाएं। इनमें चालक का ड्राइविंग लाइसेंस, चरित्र प्रमाणपत्र, नेत्र परीक्षण, वाहन फिटनेस और बीमा जैसी आवश्यक कागजात शामिल हैं।

30 और 31 मार्च को खुला रहेगा कार्यालय

उन्नाव में 30 और 31 मार्च को उप संभागीय परिवहन कार्यालय खुला रहेगा, जहां इस दौरान टैक्स जमा किए जाएंगे। उप संभागीय परिवहन अधिकारी श्वेता वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष के समापन को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

Latest Videos

शासन के वित्त विभाग का आदेश

एआरटीओ प्रशासन ने बताया कि शासन के वित्त विभाग, अनुभाग-01 द्वारा 11 मार्च 2025 को जारी शासनादेश के अनुसार, वित्त से जुड़े सभी अनुभाग सामान्य कार्य दिवस की तरह कार्य करेंगे। इसी के तहत 30 मार्च (रविवार) और 31 मार्च (सोमवार) को भी कार्यालय खुला रहेगा। उन्होंने प्रधान सहायक राकेश कुमार पाल और वरिष्ठ सहायक अनुराग शुक्ला को निर्देश दिया है कि वे समय से कार्यालय में उपस्थित होकर टैक्स जमा करने की प्रक्रिया सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें: अब ट्रेन-बस नहीं, बोट से करें सफर! गंगा-यमुना समेत 11 नदियों में दौड़ेगी वॉटर टैक्सी!

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Act को लेकर कुलबुला रहे लोगों को Arif Mohammed Khan ने दी कड़वी नसीहत
Donald Trump के Tariffs से India पर क्या पड़ेगा प्रभाव, Economist वेद जैन ने दी जानकारी