
Srinagar lal chowk like clock tower: नोएडा वासियों के लिए एक नई सौगात जल्द ही सामने आने वाली है। श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक की तर्ज पर अब नोएडा में भी एक ऐसा ही मॉडल घंटाघर बनाया जा रहा है। यह खास प्रोजेक्ट नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-18 के जीआईपी मॉल के पास तैयार कराया जा रहा है। उम्मीद है कि 15 अगस्त से पहले इसका निर्माण पूरा कर लिया जाएगा और इसी दिन इसका उद्घाटन भी होगा।
नोएडा प्राधिकरण के मुताबिक, इस टॉवर की ऊंचाई लगभग 70 फीट होगी और यह पूरी तरह से लाल रंग में रंगा जाएगा, जिससे इसकी पहचान श्रीनगर के लाल चौक जैसे हो सके। इसका नाम क्लॉक टॉवर रखा गया है, और यह जीआईपी मॉल की पुलिस चौकी के पास बन रहा है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-बांदीकुई एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, अब यात्रा होगी नियमों के साथ
घंटाघर के चारों ओर बड़ी-बड़ी घड़ियां लगाई जाएंगी, जो रोमन अंकों में होंगी। खास बात यह है कि ये घड़ियां सौर ऊर्जा से संचालित होंगी, यानी बिजली की खपत भी कम होगी। टॉवर का ऊपरी हिस्सा चोटी जैसा होगा, जिस पर तिरंगा फहराया जाएगा। यहां एक सुंदर सेल्फी प्वाइंट भी तैयार किया जा रहा है, जिससे यह जगह युवाओं और पर्यटकों के लिए भी खास बन सके।
नोएडा का यह घंटाघर प्रोजेक्ट पिछले एक साल से निर्माणाधीन है। हालांकि बीच में कुछ कारणों से काम रुका था, लेकिन अब फिर से तेज़ी से काम किया जा रहा है। नोएडा प्राधिकरण का कहना है कि 15 अगस्त 2025 को इसका औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा।
घंटाघर के आसपास की सड़क को नो-कार लेन बनाया जाएगा, जिससे यह इलाका पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों के लिए सुरक्षित बन सके। इसके पास ही एक एम्फीथिएटर और वॉटर वॉल भी बनाई जाएगी। साथ ही, तिकोना पार्क और उसके चारों ओर के रास्तों को भी संवारा जाएगा, ताकि लोग यहां बैठकर शांति से कुछ समय बिता सकें।
नोएडा का यह नया क्लॉक टॉवर सिर्फ एक सजावटी ढांचा नहीं होगा, बल्कि यह नोएडा की नई पहचान बन सकता है। श्रीनगर के लाल चौक की तरह यह स्थान भी सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बन सकता है। इसके अलावा, यह क्षेत्र अब युवाओं के लिए एक आकर्षण स्थलबनकर उभर सकता है।
यह भी पढ़ें: 11 हजार बैंककर्मी हड़ताल पर! ATM खाली, चेक अटक गए, आम जनता बेहाल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।