20 मिनट में नोएडा से फरीदाबाद! मजावली पुल की सड़क पर बड़ा अपडेट, जाम की टेंशन होगी दूर

Published : Dec 22, 2025, 11:56 AM IST
noida faridabad majawali bridge connecting road update

सार

नोएडा से फरीदाबाद आने-जाने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है. मजावली पुल की कनेक्टिंग सड़क के निर्माण का टेंडर जारी हो गया है. 26 दिसंबर से काम शुरू होगा. सड़क बनने के बाद 20 मिनट में सफर पूरा होगा और कालिंदी कुंज के जाम से निजात मिलेगी.

अगर आप रोज़ाना नोएडा से फरीदाबाद या फरीदाबाद से नोएडा का सफर करते हैं और कालिंदी कुंज के जाम से परेशान रहते हैं, तो यह खबर आपके लिए राहत लेकर आई है. वर्षों से अटकी मजावली पुल परियोजना अब रफ्तार पकड़ने जा रही है. पुल के चालू होने के बाद अब उसकी कनेक्टिंग रोड के निर्माण की तैयारी पूरी हो चुकी है, जिससे दोनों शहरों के बीच सफर न सिर्फ तेज़ बल्कि सुरक्षित भी हो जाएगा.

मजावली पुल की कनेक्टिंग रोड पर टेंडर जारी

नोएडा से फरीदाबाद आने-जाने वालों के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने बड़ा कदम उठाया है. मजावली पुल की कनेक्टिंग सड़क के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. विभाग के अनुसार 26 दिसंबर से जमीन पर काम शुरू कर दिया जाएगा. सड़क बनते ही नोएडा से फरीदाबाद का सफर महज 20 मिनट में पूरा किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: UP Weather Today: यूपी में अभी और रुलाएगी ठंड, 22 को बारिश से बढ़ेगी कंपकंपी

कालिंदी कुंज के जाम से मिलेगी राहत

अब तक नोएडा से फरीदाबाद जाने के लिए लोगों को कालिंदी कुंज के भारी ट्रैफिक जाम से गुजरना पड़ता था. इस वजह से डेढ़ से दो घंटे तक का समय लग जाता था. इसी समस्या को दूर करने के लिए साल 2014 में मजावली पुल की योजना बनाई गई थी. हालांकि विभिन्न अड़चनों के कारण परियोजना लंबे समय तक अटकी रही, लेकिन अब सभी जरूरी क्लीयरेंस मिलने के बाद पुल पर आवागमन शुरू हो चुका है और कनेक्टिंग रोड का काम भी जल्द शुरू होगा.

कच्चे रास्ते से मिलेगी निजात, बढ़ेगी सुरक्षा

फिलहाल मजावली पुल की अप्रोच रोड पूरी तरह तैयार नहीं है, जिसके कारण लोग कच्चे रास्ते से होकर पुल पार कर रहे हैं. इससे हादसों का खतरा बना रहता है. पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के मुताबिक नई सड़क बनने के बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी. आधुनिक मानकों पर बनने वाली इस सड़क से दोनों शहरों के बीच आवागमन तेज़, सुरक्षित और सुविधाजनक होगा.

66 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी सड़क

इस महत्वपूर्ण परियोजना पर करीब 66 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसी बजट के तहत टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. विभाग ने 26 दिसंबर से काम शुरू करने का लक्ष्य रखा है और इसके लिए मौके पर जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर जुटाने की तैयारी भी शुरू हो चुकी है. सड़क बनने से दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे और नोएडा एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी.

कालिंदी कुंज पर कम होगा ट्रैफिक दबाव

अधिकारियों का कहना है कि मजावली पुल और इसकी कनेक्टिंग रोड शुरू होने से कालिंदी कुंज पर ट्रैफिक का दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा. बड़ी संख्या में वाहन इस नए रूट की ओर डायवर्ट होंगे, जिससे ईंधन की बचत होगी और लोगों को जाम, धूल और प्रदूषण से भी राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें: पार्टी के बहाने बुलाया, नशा देकर बनाया वीडियो, गाजीपुर में टीचर की हैवानियत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की किसान पाठशाला 8.0: 10 दिन में 6.98 लाख किसानों को मिला आधुनिक खेती का प्रशिक्षण
पार्टी के बहाने बुलाया, नशा देकर बनाया वीडियो, गाजीपुर में टीचर की हैवानियत