गंगा एक्सप्रेसवे से सीधा जोड़ा जाएगा जेवर एयरपोर्ट, जानिए प्लान

Published : Jul 08, 2025, 05:06 PM IST
Gorakhpur Link Expressway

सार

UP Expressway Development Project: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। 74.3 किमी लंबा यह एक्सप्रेसवे यूपी के औद्योगिक विकास को गति देगा और यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। 

Noida Airport Ganga Expressway Connectivity: देश के सबसे बड़े और महत्वाकांक्षी एयरपोर्ट प्रोजेक्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अब गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने की तैयारी पूरी हो चुकी है। 74.3 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा, जो न सिर्फ एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा, बल्कि उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास और यातायात नेटवर्क को नई रफ्तार देगा।

एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, अब और ज्यादा कनेक्टेड

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर क्षेत्र में बन रहा वह केंद्र है जो भारत को वैश्विक एविएशन हब में बदलने की क्षमता रखता है।इस एयरपोर्ट से सीधे जुड़ने के लिए अब गंगा एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाला एक एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है, जिससे यात्रियों को दिल्ली, मेरठ, प्रयागराज, आगरा, मथुरा आदि शहरों तक स्मूद और तेज़ यात्रा का विकल्प मिलेगा।

यह भी पढ़ें: 9 जुलाई को भारत बंद? UP में ठप पड़ेंगी बैंक और बस सेवाएं, जानिए क्या-क्या रहेगा बंद!

गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के 56 गांवों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे

UPEIDA द्वारा अधिसूचित भूमि पर अब मार्किंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।यह एक्सप्रेसवे गौतमबुद्ध नगर के 8 और बुलंदशहर के 48 गांवों से होकर गुजरेगा। 120 मीटर चौड़ा यह लिंक रोड फिल्म सिटी के पास यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा और सियाना क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे से मिल जाएगा।

नए एलाइमेंट से कम हुई दूरी, घटा खर्च

पहले इसकी लंबाई 83 किलोमीटर तय की गई थी, लेकिन नई योजना के अनुसार इसे सेक्टर 21 से जोड़ने के बाद अब यह सिर्फ 74.3 किलोमीटर लंबा होगा। परियोजना की कुल लागत लगभग 4000 करोड़ रुपये आंकी गई है।इस बदलाव से निर्माण लागत और समय दोनों में कमी आएगी।

बैनामे पर रोक, अधिग्रहण प्रक्रिया जल्द

मार्किंग के बाद अब भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। UPEIDA ने प्रशासन को पत्र लिखकर कहा है कि अधिसूचित जमीन की खरीद-फरोख्त (बैनामा) पर तत्काल रोक लगाई जाए। इस आदेश की अवहेलना करने वाले अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गंगा और यमुना एक्सप्रेसवे के बीच सेतु बनेगा यह प्रोजेक्ट

यह लिंक एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे (मेरठ–प्रयागराज) को यमुना एक्सप्रेसवे (नोएडा–आगरा) से जोड़ेगा। इससे नोएडा एयरपोर्ट से जुड़े यात्रियों और उद्योगों को तेज़ और सीधा रास्ता मिलेगा।

  • मेरठ से प्रयागराज तक यात्रा में बचेगा समय
  • दिल्ली–नोएडा–मथुरा–आगरा–प्रयागराज की दूरी कम होगी
  • प्रोजेक्ट से औद्योगिक और लॉजिस्टिक सेक्टर को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा

औद्योगिक सेक्टर और NH-34 से भी होगा कनेक्शन

यह लिंक एक्सप्रेसवे नोएडा यमुना सिटी के सेक्टर 28, 29, 32 और 33 जैसे औद्योगिक क्षेत्रों से भी जुड़ेगा। साथ ही, NH-34 से संपर्क स्थापित कर वैकल्पिक मार्गों का विस्तार भी होगा, जिससे लॉजिस्टिक्स और मैन्युफैक्चरिंग हब को नई ऊर्जा मिलेगी।

यह भी पढ़ें: UP Fish Farming Opportunity: तमसा नदी की नीलामी से बदल सकती है किस्मत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर